व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर अपडेट करता रहता है, जिससे यूजर व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज़्यादा समय बिता सके। अब इसी क्रम में व्हाट्सएप ने साल 2018 में पेश किए गए अपने Delete For Everyone फीचर में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। दरअसल इस फीचर में यूजर सिर्फ एक घण्टे तक किसी भी msg को डिलीट कर सकते थे। अब इस टाइम लिमिट को बढ़ाने पर काम चल रहा है।
व्हाट्सएप पर Delete for Everyone फीचर क्या है।
अगर आपने किसी व्हाट्सएप यूजर को गलती से कोई msg कर दिया है, और वह msg नह भेजना चाहते है तो Delete for Everyone के जरिए आप वह मैसेज डिलीट कर सकते है। अगर रिसीव करने वाले ने वह msg देख लिया है या कोई इमेज डाउनलोड किया हो तो भी आप डिलीट कर सकते है। इस फीचर का सबसे वो लोग इस्तेमाल करते सकते हैं, जो गलती से किसी यूजर या ग्रुप में टेक्स्ट, फोटो, gif या वीडियो भेज देते हैं।
अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये | Apne Name Ka Ringtone Kaise Banate Hai
अगर आप अपनी फोटो और वीडियो को छिपाना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट ऐप्स
वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाले, WABetaInfo ने जानकारी शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है। एंड्रॉयड बीटा v2.21.23.1 के लिए वॉट्सएप में मिली डिटेल्स के मुताबिक, ‘Delete for Everyone’ फीचर के टाइम लिमिट को एक घण्टे की जगह अनिश्चित काल तक बढ़ाया जा सकता है, इस फीचर को साल 2018 में पेश किया गया था।
150k followers today. Thank you so much 🥺
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 1, 2021
There is good news to celebrate this event 💚
WhatsApp beta for Android 2.21.23.1: what’s new?
Spotted a new version of "delete message for everyone", under development for a future update, without time limits!https://t.co/DgtWklFxG1
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments