WhatsApp अपने पुराने फीचर में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, आप भी करते होंगे इसे इस्तेमाल | WhatsApp may extend 'delete for everyone' time limit - Check details


व्हाट्सएप
अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर अपडेट करता रहता है, जिससे यूजर व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज़्यादा समय बिता सके। अब इसी क्रम में व्हाट्सएप ने साल 2018 में पेश किए गए अपने Delete For Everyone फीचर में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। दरअसल इस फीचर में यूजर सिर्फ एक घण्टे तक किसी भी msg को डिलीट कर सकते थे। अब इस टाइम लिमिट को बढ़ाने पर काम चल रहा है।


व्हाट्सएप पर Delete for Everyone फीचर क्या है।





अगर आपने किसी व्हाट्सएप यूजर को गलती से कोई msg कर दिया है, और वह msg नह भेजना चाहते है तो Delete for Everyone के जरिए आप वह मैसेज डिलीट कर सकते है। अगर रिसीव करने वाले ने वह msg देख लिया है या कोई इमेज डाउनलोड किया हो तो भी आप डिलीट कर सकते है। इस फीचर का सबसे वो लोग इस्तेमाल करते सकते हैं, जो गलती से किसी यूजर या ग्रुप में टेक्स्ट, फोटो, gif या वीडियो भेज देते हैं।


अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये | Apne Name Ka Ringtone Kaise Banate Hai


Truecaller new Update features | Truecaller मैं मिलेंगे आपको पांच धमाकेदार फीचर, एप बोलकर बताएगा किसने किया है फो

अगर आप अपनी फोटो और वीडियो को छिपाना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट ऐप्स



वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाले, WABetaInfo ने जानकारी शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की है। एंड्रॉयड बीटा v2.21.23.1 के लिए वॉट्सएप में मिली डिटेल्स के मुताबिक, ‘Delete for Everyone’ फीचर के टाइम लिमिट को एक घण्टे की जगह अनिश्चित काल तक बढ़ाया जा सकता है, इस फीचर को साल 2018 में पेश किया गया था।






Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Our Official Tech guide hindi facebook page - 

 

Post a Comment

0 Comments