दोस्तों आज हम Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे। कंपनी ने हाल ही में 23 जुलाई 2021 को भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया है। Samsung Galaxy A22 5G फोन सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है। आज की इस पोस्ट में हम इसका फर्स्ट इंप्रेशन और रिव्यू देने वाले हैं। आप हमारी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आपको इस नए 5G स्मार्टफोन के बारे में पूरी आसानी से जानकारी मिल जाएगी।
Box Contents
2-पिन 15W का (9V-1.67A / 5V-2A) fast charger चार्जर मिल जाता है,
यूएसबी टाइप C केबल,
सिम कार्ड इजेक्टर टूल
यूजर मैन्युअल और वारंटी कार्ड
Samsung Galaxy A22 5G review
DISPLAY
6.6 FHD+ इंच की काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन साइज उन लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है जो ज्यादा मूवी या वीडियो या गेम खेलना पसंद करते हैं। क्योंकि बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो देखने या गेम खेलने में ज्यादा अच्छा व्यू आता है और हमारा देखने का एक्सपीरियंस और अधिक अच्छा हो जाता है।
इसमे TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको 90Hz का रीफ्रेश रेट दिया गया है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से आपको स्करोलिंग करने में और गेमिंग में स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। सैमसंग अपने अधिकतर सेट में सुपर अमोलेड डिस्पले का यूज करता है लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको TFT डिस्प्ले ही देखने को मिलेगी, जिसमें आप को ऊपर की ओर इंफिनिटी V स्टाइल नॉच भी दिया गया है। डिस्प्ले के किनारों की बात की जाए तो देखने में थोड़े से बड़े लगते हैं। आउटडोर विजिबिलिटी स्क्रीन ब्राइटनेस बहुत अच्छी है जिससे आपको ओवरआल एक्सपीरियंस बहुत अच्छा मिलता है जो आपको निराश नही करेगा।
CAMERA
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो उसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेफ्ट कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओवरऑल कैमरा परफारमेंस की बात की जाए तो काफी अच्छा है लेकिन इस प्राइस रेंज में कंपनी ने जो फ्रंट कैमरा दिया है उसे और अच्छा देना चाहिए था तो और सेल्फी में अच्छा मजा आ जाता। इसमे आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 2k video रेकॉर्डिंग भी कर सकते है।
PERFORMANCE
इसमें आपको मीडिया टेक का dimencity 700 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक 7nm टेक्नोलॉजी वाला 5G प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर बजट मिड रेंज स्मार्टफोन में काफी पॉपुलर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 5G स्पेक्ट्रम के 11 अलग-अलग बैंड को सपोर्ट करता है। यह काफी अच्छी बात है। 4G एडिशन में MediaTek Helio G80 12nm प्रोसेसर की तुलना में, 5G एडिशन में MediaTek डाइमेंशन 700 प्रोसेसर काफी पावरफुल है। इसमें आपको दो अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज 6GB/128GB और 8GB/128GB देखने को मिलेंगे। LPDDR4x रेम और UFS 2.1 स्टोरेज दी है।
इसमे आपको ONE UI 3.1 दिया गया है। जो एंड्रॉइड 11 पर रन करता है। कंपनी ने अपने सभी ए सीरीज के स्मार्टफोन पर 2 साल तक रेगुलर एंड्राइड अपडेट देने का वादा किया है, और इसके सिक्योरिटी पैच के अपडेट भी मिलते रहेंगे। यह samsung यूजर के काफी अच्छी बात है।
गेमिंग परफारमेंस की बात की जाए तो यह प्रोसेसर अच्छा परफॉर्मेंस देता है low to medium सेटिंग में चलाने पर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी और आप काफी आसानी से गेम खेल सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार के frame drop देखने को भी नहीं मिलेंगे।
सभी प्रकार के सेंसर इसमें आपको मिल जाएंगे और यदि कनेक्टिविटी की बात की जाए तो 5G रेडी स्मार्टफोन है जिसमें आपको 11 अलग-अलग प्रकार के 5G बैंड का सपोर्ट मिल जाता है इसके अलावा dual-4G volte का सपोर्ट भी मिल जाता है। ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाईफाई wi-fi कालिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Widevine L1 Certification सर्टिफिकेशन भी दिया गया है जिससे आप HD Quality Video Streaming कर पाएंगे।
कैमरा 2 एपीआई का सपोर्ट भी आपको मिल जाएगा इसका मतलब यह है कि आप गूगल कैमरा डायरेक्ट इसमें यूज़ कर पाएंगे। FM रेडियो ही मिल जाएगा।
Read more .....
Samsung Galaxy M32 भारत में लॉन्च, जाने कैसा है सैमसंग का यह नया फोन | Samsung Galaxy M32 Review
व्हाट्सएप के टॉप 10 फीचर्स 2021 में | Top 10 New WhatsApp Features | 2021
DESIGN
पीछे से देखने पर यह फोन काफी प्रीमियम लगता है और ग्लास जैसा लुक देता है पर यह प्लास्टिक का बना हुआ है जिसमे आपको मेट फिनिश दी गई है। प्लास्टिक होने के कारण हम आपको यही सलाह देंगे कि आप एक बैक कवर लगाकर जरूर रखें क्योंकि इस पर स्क्रैच आने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह मिड रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन लुक के मामले में कंपनी ने काफी अच्छा काम किया है और देखने में काफी आकर्षक लगता है। इन हैंड फील भी काफी अच्छा है। हां एक बात जरूर है यह थोड़ा लंबा फोन है इसलिए छोटी हथेली वाले लोगों को यह सेट थोड़ा सा बड़ा जरूर लगेगा।
नीचे की तरफ से आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम जैक और loudspeaker ग्रिल देखने को मिलेंगे। बाएं तरफ आपको सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है और दाएं तरफ से आपको वॉल्यूम अप डाउन और पावर बटन दिए गए हैं ऊपर की तरफ आपको नॉइस कैंसिलेशन माइक भी मिल जाएगा। पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट दिया गया है जिससे कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर नाम दिया है। इसका वजन 203 ग्राम है। और मोटाई सिर्फ 9mm है। डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है इसका मतलब आप दो नैनो सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड अलग से भी यूज़ कर पाएंगे। Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है पर ये आपको हेडफोन और ब्लुटूथ कनैक्ट होने पर काम करेगा।
BATTERY
बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें आपको 15 वाट की चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। ओवरऑल बैटरी टाइम की बात की जाए तो 5000 एमएएच की बैटरी आपको दिनभर का बैटरी बैकअप आसानी से दे सकती है। लेकिन एक निराश करने बात यह है कि इस फोन के लिए, 2021 में 15Watt चार्जर को देना समझ में आता है, खासकर जब इस प्राइस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन ब्रांड जैसे Realme और रेडमी ज्यादा क्षमता के चार्जर के साथ स्मार्टफोन दे रहे है जो एक घंटे से भी कम समय में 0-100 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकते है। कंपनी को इस तरफ जरूर ध्यान देना चाहिए।
Samsung Galaxy A22 5G smartphone price in India
6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज = Rs. 19,999
8GB/128GB इंटरनल स्टोरेज = Rs. 21,999
यह आपको तीन आकर्षक रंगों Gray, green, Violet में मिलेगा।
यह रिटेल स्टोर्स, Amazon.in , Flipkart , Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1500 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह आफर एक सीमित समय के लिए मिल रहा है।
इसके अलावा "No Cost EMI" के ऑफर्स में भी आप Samsung Galaxy A22 5G को खरीद सकते है।
CONCLUSION
सैमसंग के 5G smartphone सीरीज में सबसे किफायती स्मार्टफोन में से एक है, जो 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। mid-price segment स्मार्टफोन होने के बाबजूद इसमे कंपनी ने सभी फीचर अच्छे से बैलेंस करके दिये है। जिसे यूजर को कोई शिकायत नही होगी। आने वाला समय 5G स्मार्टफोन का ही है। अगर आप सैमसंग की तरफ से 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह अब तक का सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा कंपटीशन ब्रांड मैं भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे आप उन पर भी नजर डाल सकते हैं। जो लोग बहुत ज्यादा खर्च किए बिना 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, वे इसे पसंद करेंगे। खासकर जो चाइनीज बॉन्ड को नही लेना चाहते है।
0 Comments