![]() |
Best prepaid plans without daily data limit |
दोस्तों अगर आप इंटरनेट चलाने का बहुत शौक रखते हैं, और ऐसे पैक की तलाश कर रहे हैं। जो आपको बिना किसी डैली लिमिट के इंटरनेट सच में दे रहा है, तो हम आपको एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें आपको सच में डेली डेटा लिमिट Best prepaid plans without daily data limit की कोई टेंशन नही मिलती है। इन प्लान्स के साथ बिना डेली डेटा लिमिट की चिंता किए इंटरनेट यूज कर सकते हैं।
Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
![]() |
Best prepaid plans without daily data limit |
Vi के 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 25GB डेटा एक साथ मिल जाता है जिसे आप बिना किसी डैली लिमिट के यूज़ कर सकते है। मतलब इसमें आपको किसी भी प्रकार की डेली लिमिट जैसे 1GB, 1.5GB आदि जैसी कोई भी दिक्कत नहीं होगी। आप अपने हिसाब से इसे जैसा चाहे यूज़ कर सकते हैं। इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जाता है. इस प्लान में रोज SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है।
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
![]() |
Best prepaid plans without daily data limit |
Vi (Vodafone Idea) के नए प्रीपेड प्लान में 50GB डेटा एक दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 447 रुपये है। इसकी वैलिडिटी 60 दिन की है इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते हैं।इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है।
Airtel का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
![]() |
Best prepaid plans without daily data limit |
Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में मिलने बाले आफर की बात करें तो इसमें आपको बिना किसी डेली लिमिट 30GB डेटा दिया जाता है। और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोज 100SMS भी सेंड करने को मिलते है। आपको 30 दिन की वैलिडिटी इस प्लान में मिल जाती है।
एयरटेल इस प्लान में ग्राहकों प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी आफर कर रही है।
Airtel का 456 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
![]() |
Best prepaid plans without daily data limit |
Airtel के 456 रुपये वाले प्लान के इस रिचार्ज में आपको बिना किसी डेली लिमिट 50GB डेटा एक साथ मिल जाता है। इतना ही नही अनलिमिटेड कॉल्स भी मिल जायेगे। और आप 100SMS प्रतिदिन सेंड कर सकते है। इस प्लान में 60 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
साथ ही एयरटेल इस प्लान में ग्राहकों प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स का एक्सेस, 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी आफर कर रही है।
0 Comments