WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर | WhatsApp rolls out playback speeds for voice messages

WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर
WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर

आज के समय में आप सभी की लाइफ काफी व्यस्त हो गई है। और हमारी कोशिश रहती है कि हर काम को जल्दी से खत्म कर दिया जाए। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर फास्ट प्लेबैक आपकी सुबिधा के शुरू कर दिया है। फास्ट प्लेबैक के जरिए यूजर्स जो वॉयस मैसेज को भेजते है, अब आप उसकी स्पीड भी बढ़ा सकते है, ताकि मैसेज सुनने के लिए आपका ज्यादा समय बर्बाद ना हो और आप जल्दी से उस चीज को सुनकर समझ सकें। जिससे आपको आप बिल्कुल ही टाइम वेस्ट नहीं होगा और आप फटाफट अपना काम कर पाएंगे।

यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार है, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर लंबे वॉयस मैसेज करते हैं। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में...

व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में अपने एंड्रॉइड बीटा ऐप के यूजर्स के लिए प्लेबैक स्पीड को रोल आउट करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने इस फीचर को अपने सभी यूजर के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।


WhatsApp का Fast Playback फीचर क्या है? 



WABetaInfo जो को व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करता है, इसकी जानकारी ट्वीटर पर शेयर करके दी। अब से आप व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप में आप आने वाले किसी भी वॉइस मैसेज को वेरिएबल स्पीड पर वॉयस मैसेज चलाने के विकल्प आपको चैट में दिखाई देना सुरु हो जाएगा। उसमे यूजर तीन अलग-अलग स्पीड में  वॉयस मैसेज सुन सकते हैं, जिसमें सामान्य स्पीड, 1.5x स्पीड और 2x स्पीड जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। 


Android और iOS दोनी यूजर्स को मिलेगा फायदा


WhatsApp के फास्ट प्लेबैक फीचर का इस्तेमाल Android और iOS दोनी यूजर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर से या एप्पल स्टोर से अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करना होगा जिसके बाद आपको यह फीचर आपकी चैट में दिखाई देने लगेगा।


WhatsApp started rolling out playback speeds for voice messages 



यह भी पढे




कितनी तेजी से काम करता है फास्ट प्लेबैक ?


WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर
WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर

WhatsApp पर आप वॉइस मैसेज की प्लेबैक स्पीड को डिफॉल्ट 1x सेटिंग से 1.5× या 2× स्पीड तक अलग अलग बढ़ा सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे किसी की आवाज मैं कोई बदलाव नहीं हूं तो है सिर्फ उसकी स्पीड बढ़ जाती है।


प्लेबैक की स्पीड कैसे बदले


प्लेबैक की स्पीड बदलने के लिए वॉयस मैसेज के दाईं ओर 1x पर टैप करें. एक बार टैप करने के बाद स्पीड बढ़कर 1.5x हो जाएगी. यदि आप आइकन पर दो बार टैप करते हैं तो प्लेबैक स्पीड बढ़कर 2x हो जाएगी।

इस तरह वापस करें, पहले वाली स्पीड पर वापस आने के लिए 2x आइकन पर फिर से टैप करके नॉर्मल स्पीड कर सकते हैं।




Related Stories




Post a Comment

0 Comments