![]() |
Airtel ग्राहकों को झटका, कंपनी ने बंद कर दिये ये रिचार्ज प्लान, Airtel discontinues some prepaid recharge plans |
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को अपडेट करते हुए पहले से उपलब्ध प्लान जिनकी कीमत 179 रुपये और 279 रुपये थी उन्हें लिस्ट से हटा दिया है। अब आगे से यह रिचार्ज प्लान आपके लिए देखने को नही मिलेंगे।
इसके अलावा कंपनी के 45 रुपये वाला रिचार्ज प्लान को भी हटा दिया है। यह प्लान उन लोगो को लिए बनाया गया था जिनको सिर्फ इनकमिंग के लिए जरूरत होती है। अब इस प्लान को भी कंपनी ने हटा दिया है।
एयरटेल के 45 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज लिया जाता था। इसके अलावा लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये जबकि नैशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये देने होते थे। डेटा के लिए कंपनी 50 पैसे/एमबी चार्ज करती थी।
128 रुपये का नया स्मार्ट रिचार्ज पैक किया लॉन्च
टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने 45 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज पैक को भी हटा दिया है और अपने प्लान में एक नया 128 रुपये का पैक पेश किया है। Airtel के 128 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज प्लान में किसी तरह की कॉलिंग, इंटरनेट और मेसेज का लाभ नही मिलेगा । इस रिचार्ज पैक को उन कस्टमर के लिए बनाया गया है जो 28 दिन के लिए अपने नम्बर पर इनकमिंग की सुविधा की चाहते हैं। आप नीचे इमेज में टैरिफ चार्ज भी देख सकते है।
यह कोई टॉकटाइम या डेटा लाभ प्रदान नहीं करता है। लोकल और एसटीडी कॉलिंग की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड और एस एम एस क्रमश लोकल 1 रुपये और STD SMS 1.5 रुपये है। प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है।
![]() |
Airtel ग्राहकों को झटका, कंपनी ने बंद कर दिये ये रिचार्ज प्लान, Airtel discontinues some prepaid recharge plans |
अगर आप एक बजट स्मार्ट रिचार्ज पैक की तलाश में हैं, तो आप 49 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। आइये जानते है क्या लाभ मिलता है इसमे.......
कंपनी की तरफ से 28 दिन की इनकमिंग सुविधा के साथ 49 रुपये का रिचार्ज पैक पहले से उपलब्ध है, जिसमें आपको 38.52 रुपये का टॉकटाइम के साथ आउटगोइंग और इनकमिंग की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ आपको कुल 100MB डेटा भी मिल जाता है।
यदि आप 2GB डैली इंटरनेट प्लान की तलाश में हैं, तो आप 298 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान से रिचार्ज कर सकते है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
0 Comments