![]() |
Mark - Auto Screenshot deleter details review |
दोस्तों हम सभी स्मार्टफोन में काम करते वक्त किसी चीज को सेव करने के लिए उस का स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। यह एक अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें हमारा समय भी बच जाता है। और जो जानकारी हमें सेव करके रखना होती है वह इमेज में सेव हो जाती है। पर दिक्कत तब होती है जब हम बहुत सारे स्क्रीनशॉट ले लेते हैं और हमारी फोन की गैलरी बिना बजह भर जाती है। फिर उन सभी स्क्रीनशॉट को हमें एक एक करके डिलीट करना होता है। जिसमें हमें काफी समय लगाना पड़ता है। हम आपको आज एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा और आपके स्क्रीनशॉट एक निश्चित समय के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएंगे। इस एप्लिकेशन का नाम "Mark - Auto Screenshot deleter" है। आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में -
हमारी पिछली पोस्ट में "कुछ ही समय में अपनी सेल्फी से TOON-tastic कार्टून बनाने का सबसे आसान तरीका" आपने जाना था। आगर आपने वह पोस्ट नहीं पड़ी है तो आप उसको भी कर सकते हैं।
"Mark - Auto Screenshot deleter" application review - how to use
![]() |
Mark - Auto Screenshot deleter details review |
सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर लीजिए। फिर ओपन पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मागेंगे तो आपको allow करना है। अब इसके बाद आप कोई भी स्क्रीनशॉट लेते है तो आपको नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप उस स्क्रीनशॉट को कितने समय बाद के बाद ऑटो डिलीट करना चाहेंगे। आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल कई बार कुछ स्क्रीनशॉट जिनकी हम सिर्फ एक बार जरूरत होती है, उनको हम सेव कर लेते हैं। और बाद में उन्हें हटाना भूल जाते हैं। अब इस एप्लीकेशन की मदद से आप जब किसी स्क्रीनशॉट को लेते हैं तो, उसमें एक टाइमर लगा सकते हैं। जब आप टाइम सेट कर देंगे तो इतने समय के बाद वह स्क्रीनशॉट ऑटोमेटिक आपके फोन से डिलीट हो जाएगा।
इसका सबसे ज्यादा ऐसे लोगो के लिए है जो नोट्स बगैरह तैयार करने के लिए कुछ ऐसे स्क्रीनशोट्स कैप्चर करते हैं, जिनका use बहुत कम समय के लिए होता है। उसके बाद वो स्क्रीनशॉट किसी काम का नहीं होता तो आपका उन स्क्रीनशोट्स को डिलीट करने का काम यह ऐप्प ऑटोमेटिक कर देगा। जिससे आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भरने की समस्या से छुटकारा भी मिल जाएगा।
![]() |
Mark - Auto Screenshot deleter details review |
दोस्तों यह बहुत कमाल की है, आपको यह ऐप कैसी लगी। अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद 😊
और भी पढे.....
अगर आप किसी दोस्त के WhatsApp पर डाले गये वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है जाने आसान तरीका
0 Comments