![]() |
Netflix plans India |
Netflix एक लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है जहां आपके लिए बहुत सा कंटेंट मौजूद है। यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। आप इंटरनेट से माध्यम से इसमे उपलब्ध टीवी शो, मूवी, वेबसिरिज आदि देख सकते है। इसे आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या डेस्कटॉप जैसे किसी भी डिवाइस पर आसानी से चल सकते है, बस आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक प्लान होना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि इस सर्विस के लिए कितना पैसा देना होगा तो आइये जानते है कि नेटफ्लिक्स के भारत मे कितने सब्सक्रिप्शन प्लान (Netflix subscription price) हैं?
How many subscription plans does Netflix offer in India?
Netflix Plans 2021- वर्तमान में, भारत मे नेटफ्लिक्स 4 सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। ये प्लान 199 रुपये से शुरू होते हैं और 799 रुपये तक जाते हैं। इन सभी प्लान में आपको अलग अलग सर्विसेज मिलती है, जिसमे आप एक अकाउंट से एक स्क्रीन से 4 अलग अलग स्क्रीन पर देख सकते है। नीचे आपको इन सभी प्लान की लिस्ट दी गई है आप देख सकते है-
Here’s the list of all plans that Netflix has to offer you
नेटफ्लिक्स 199 रुपये प्लान,
नेटफ्लिक्स बेसिक 499 रुपये प्लान
नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड 649 रुपये का प्लान
नेटफ्लिक्स प्रीमियम 799 रुपये प्लान
नेटफ्लिक्स 199 रुपये प्लान
यह केवल मोबाइल ओनली प्लान है। जिसे सिर्फ आप स्मार्टफोन या टेबलेट पर चला सकते है। यह केवल नेटफ्लिक्स को स्मार्टफोन पर एक्सेस करने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने पिछले साल इस प्लान की घोषणा की थी। दरअसल इसके पहले इनका प्लान 499 से सुरु होता था जो की एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए यह महंगा साबित हुआ था। फिर इसके बाद Netflix ने 199 मोबाइल-ओनली प्लान लॉन्च किया जिसमें एक समय में केवल 1 स्क्रीन पर ही देख सकते है। मोबाइल-ओनली मे आप अमेज़न फायर टीवी, क्रोमकास्ट या किसी अन्य बड़े स्क्रीन वाले गैजेट जैसे लैपटॉप और आईपैड पर इस प्लान के साथ अपने नेटफ्लिक्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अगर आप सिर्फ मोबाइल पर ही कंटेंट देखना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत भी यूज़फुल प्लान है। इसमे आप सिर्फ SD (standard definition) 480p क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते है।
नेटफ्लिक्स बेसिक 499 रुपये प्लान
इसमे आप सिर्फ SD (standard definition) 480p क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यहीं है कि आप बड़े स्क्रीन वाले गैजेट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या डेस्कटॉप जिसे किसी भी डिवाइस पर आसानी से चल सकते है।
नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड 649 रुपये का प्लान
Netflix के 649 रुपये के प्लान में आप एक ही समय में दो स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही दोनों ही डिवाइस पर डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही आप बड़े स्क्रीन वाले गैजेट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या डेस्कटॉप जिसे किसी भी डिवाइस पर आसानी से चल सकते है। इस प्लान के दो सबसे बड़े फायदे यह है कि आप Full HD 1080p क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते है। और साथ ही दो अलग अलग यूजर एक साथ आनंद ले सकते है।
नेटफ्लिक्स प्रीमियम 799 रुपये प्लान
यह एक फैमिली प्लान है, इसमे आप एक साथ 4 स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप बड़े स्क्रीन वाले गैजेट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या डेस्कटॉप जिसे किसी भी डिवाइस पर आसानी से चल सकते है। इस प्लान के भी दो सबसे बड़े फायदे यह है कि आप Ultra HD (4K) + HDR क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते है। और साथ ही 4 अलग अलग यूजर एक ही प्लान में एक साथ आनंद ले सकते है।
Netflix subscription tricks
![]() |
Netflix free subscription tricks |
Netflix भारत में अपनी ओरिजनल टीवी शोज के लिए काफी प्रसिद्ध है लेकिन कई बार यूजर महंगे प्लान की होने की बजह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको एक netflix से जुड़ी हुई एक ट्रिक बता रहे है जिसका इस्तेमाल करने आप अपने पैसे बचा सकते है। आप चाहे तो दो अलग अलग यूजर मिलकर 649 का प्लान ले लीजिए क्योकि आप इस प्लान में एक अकाउंट से 2 स्क्रीन पर एक साथ देख सकते है तो दोनों यूजर को आधा आधा खर्च लगेगा। ठीक इसी तरह आप 799 रुपये वाले प्लान में भी 4 लोग मिलकर अपना पैसा बचा सकते है।
tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊
Topic #
0 Comments