10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए | Top 10 CamScanner alternatives apps for smartphone



Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles
Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles

CamScanner
ऐप्प बहुत ही जानी पहचानी एप्लीकेशन है, जिसे आपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए के बार जरूर यूज़ किया होगा। कुछ समय पहले सरकार के आदेश के बाद इसे और अन्य 58 चीनी कंपनियों के एप्लिकेशन के भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया । इस लिस्ट में  एक फेमस ऐप टिकटॉक को भी Google Play और Apple App Store से हटा दिया गया है। कैमस्कैनर एप्लीकेशन की मदद से हमारे बहुत सारे डॉक्यूमेंट स्कैन के काम आसानी से हो जाते थे। लेकिन अब इस एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर दिया, जिसके बाद प्लेस्टोर पर आपको बहुत सारे मिलते जुलते एप्लीकेशन मिल जाएंगे। जिनमें से कुछ का नाम तो हुबहू रख दिया गया है। इससे आपको काफी कंफ्यूजन होती है कि कौन सा एप्लीकेशन ट्राय किया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अब से बता रहे हैं जो कैमस्कैनर (Top 10 CamScanner alternatives apps for smartphone)के अल्टरनेटिव एप्स है।

Adobe Scan - PDF Scanner with OCR, PDF Creator

Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles
Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles

यह एक फ्री पीडीएफ स्कैनर एप है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को मोबाइल की मदद से स्कैन करके सेव कर सकते हैं। इसमें एडवांस इमेज ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसकी मदद से जब आप किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करते हैं तो यह उसकी बॉर्डर को ऑटोमेटिक क्रॉप देता है। जिससे आपको एकदम क्लियर डॉक्यूमेंट मिलता है

Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles
Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसकी साइज 30 एमबी की है। प्ले स्टोर पर अभी तक इस एप्लीकेशन के 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसे प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार रेटिंग दी गई है। आप डाउनलोड करके इस एप्लीकेशन को जरूर ट्राय करें। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Microsoft Office lens

Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles
Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाई गई यह एप्लीकेशन काफी पावरफुल है। जिसे best alternatives apps of CamScanner कहना एकदम सही है। इसकी मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उन्हें वर्ड या पावर पॉइंट में कन्वर्ट कर सकता है। यह ऐप उन लोगों के लिए और भी बेहतर काम करता है जो पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट के इकोसिस्टम को यूज़ करते है।

What are the alternative apps for CamScanner ?
What are the alternative apps for CamScanner ?

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसकी साइज 49 एमबी की है। प्लेस्टोर पर इसके 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और 4.7 स्टार की रेटिंग की गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

PhotoScan

What are the alternative apps for CamScanner ?
What are the alternative apps for CamScanner ?

PhotoScan Google द्वारा बनाया गया ऐप है। जिसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है। इसके अलावा इसमें एक बेहद खास फीचर भी दिया गया है। यदि आप प्रिंटेड फ़ोटो को स्कैन करना चाहते हैं और उन्हें डिजिटल फ़ोटो के रूप में बहुत अच्छे से स्कैन करता है।

What are the alternative apps for CamScanner ?
What are the alternative apps for CamScanner ?

इस एप्लीकेशन की साइज 25 एमबी की है जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। अगर रेटिंग की बात की जाए तो इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है। डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।


What are the alternative apps for CamScanner ?


TapScanner

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

TapScanner भी CamScanner ऐप का एक अच्छा विकल्प है। इस ऐप के बारे में अनोखी बात यह है कि यह स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट की एक साथ कई फ़ोटो लेता है। जिसमे से आप बेस्ट एक चुन सकते है। इसमे आपको अपने डॉक्यूमेंट को क्लाउड पर भी अपलोड करने की सुविधा भी मिलती हैं। इसमें आपको डॉक्यूमेंट मैनेज करने का ऑप्शन ही मिल जाएगा। इसके अलावा एक और बेहद खास फीचर OCR का मिल जाएगा जिसमें आप इमेज से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। इसमे QR कोड Scanner का फीचर भी मिलेगा। डार्क मोड़ का सपोर्ट भी आपको मिल जाएगा।

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

50 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर होने के साथ प्ले स्टोर पर यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसकी साइज 24 एमबी की है जिसे 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करें

TurboScan

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

TurboScan एप्लीकेशन से आप वह सभी काम कर सकते हैं, जो कैमस्कैनर एप्लीकेशन की मदद से कर सकते थे। एप्लिकेशन में ऑटो एज डिटेक्शन, मल्टीपल स्कैनिंग जैसे अधिक फीचर्स के साथ-साथ एक शार्पिंग मोड भी है जो बेहतर स्कैन की कॉपी बनाता है।

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

इसकी साइज 9.1 एमबी की है, जिसके प्लेस्टोर पर 1 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। प्ले स्टोर पर से 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है।इस एप्लीकेशन को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।


Which is the best app to replace Camscanner?


Text Fairy (OCR Text Scanner)

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

टेक्स्ट फेयरी भी Google Play Store में  एक बहुत अच्छा स्कैनर ऐप है। टेक्स्ट फेयरी धीरे-धीरे लोकप्रियता होता जा रहा है और इसके यूजर बढ़ते जा रहे है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि बिना वजह कि आपको एडवरटाइजमेंट नहीं देखने को मिलते है।

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी साइज सिर्फ 15 एमबी की है। इसको 5 मिलियन से अधिक यूजर उपयोग कर रहे हैं। 4.6 की स्टार रेटिंग प्ले स्टोर पर दी गई है डाउनलोड करने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें।

SimplyScan

Indian alternative apps of Cam Scanner
Indian alternative apps of Cam Scanner

यदि आप पीडीएफ स्कैनर के लिए एक अच्छा ऐप खोज रहे तो सिंपलीस्कैन भी एक अच्छा विकल्प है। यह एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट को भी स्कैन करता है। इसमें आप इमेज, रिसिप्ट, रिपोर्ट जैसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। क्लाउड बैकअप की सुविधा भी इसमें आपको मिल जाती है। इसके अलावा रिस्टोर का ऑप्शन मिल जाता है। मतलब यदि आप किसी कारण से ऐप को अनइंस्टॉल कर देते हैं तो दोबारा इंस्टॉल करने पर आप अपने डाटा को रिस्टोर भी कर सकते हैं।

Which CamScanner app is best
Which CamScanner app is best

एप्लीकेशन की साइज की बात की जाए तो सिर्फ 35 एमबी की है। 10 मिलियन से अधिक यूजर इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। और 4.8 स्टार रेटिंग इसे मिली हुई है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Kaagaz Scanner

Which CamScanner app is best
Which CamScanner app is best

कागज़ स्कैनर, जो Google Play Store पर 1.2 मिलियन डाउनलोड पार कर चुका है, एक ऑफ़लाइन ऐप है जो यूजर को को डॉक्यूमेंट को स्कैन करने की सुबिधा देता है। यह एक Indian alternative apps of Cam Scanner एप्लिकेशन है। इसमे आपको एडवांस ऑप्शन जैसे magic colour, auto cropping, Optimize with Brightness & Contrast बेहतरीन फीचर मिलेगा यह बहुत ही लाइट ऐप है। इसमे custom watermark भी मिल जाता है। 9 अलग अलग भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Which CamScanner app is best
Which CamScanner app is best

एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में सिर्फ 15 एमबी की जगह लेगा, जो भी काफी लाइट एप्लीकेशन है। 1.2 मिलियन यूजर है इसके प्ले स्टोर पर इसको 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Fast Scanner

Which CamScanner app is best
Which CamScanner app is best

"Fast Scanner a little app that scans everything!"

जी हां फ़ास्ट स्केनर जैसा कि नाम से समझ में आ रहा है यही डॉक्यूमेंट स्कैन बनने की बहुत ही बढ़िया ऐप और इस साइज भी बहुत छोटी मात्र 16 एमबी की है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप डॉक्यूमेंट, रिसिप्ट, इन-वॉइस, बिजनेस कार्ड, वाइट बोर्ड और पेपर टेक्स्ट जैसे सभी स्कैनिंग के बहुत काम आसानी से कर सकते हैं। यह भी Best CamScanner Alternatives एप्लिकेशन में से एक है। आप इसे जरूर ट्राई करें।

Here are Indian alternative apps of CamScanner
Here are Indian alternative apps of CamScanner

इस एप्लीकेशन को आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं यह मात्र 16 एमबी की है जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक यूजर है। इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है।

SwiftScan

Here are Indian alternative apps of CamScanner
Here are Indian alternative apps of CamScanner

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट हाई क्वालिटी में स्कैन कर सकते हैं। इसके अलावा आप QR CODE भी स्कैन कर सकते हैं। अन्य एप्लीकेशन की तरह इसमें भी आपको सभी फीचर मिल जाएंगे। यह ऑनलाइन क्लाउड बैकअप को सपोर्ट करता है जिसमें आप गूगल ड्राइव पर अपने डॉक्यूमेंट का बैकअप ले सकते है।

Here are Indian alternative apps of CamScanner
Here are Indian alternative apps of CamScanner

इस एप्लीकेशन की साइज 60 एमबी की है। प्ले स्टोर पर से 1 मिलीयन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। प्ले स्टोर पर से 4.4 स्टार की रेटिंग दी गई है। इस एप्लीकेशन को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।


Tag# 

Indian alternative apps of Cam Scanner

Cam scanner app free for documents

What are the alternative apps for CamScanner?

Which CamScanner app is best?

Top 10 alternatives to CamScanner app for mobiles


tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊



Post a Comment

0 Comments