![]() |
WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करें, How to hide whatsapp status |
व्हाट्सएप स्टेटस फीचर का यूज़ तो आप सभी करते हैं, इस फीचर की मदद से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को अपनी डैली लाइफ से अपडेट रख सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सभी को अलग से कोई चीज बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिन लोगों ने आपका नंबर सेव करके रखा है, वह आपका स्टेटस देख लेते हैं और उन्हें वह अपडेट मिल जाती है।
इस सुविधा का उपयोग करते हुए, आप 24 घंटे की टाइम लिमिट के लिए अपने कॉन्टैक्ट के साथ आसानी से इमेज, फ़ोटो, GIF और वीडियो आदि को शेयर कर सकते हैं जिसके बाद यह ऑटोमैटिक अलग हो जाते है।
यह भी पढे
👉 बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज जानें तरीका
👉 व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं
जब हम अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं तो हम चेक भी कर सकते हैं कि हमारा स्टेटस अब तक कितने लोगों ने देख लिया है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि हम चाहते हैं हमारा स्टेटस कुछ लोग नहीं देखें, तो ऐसे लोगों से अपना स्टेटस हाइड कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करते सकते है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ शानदार ट्रिक्स जिनकी मदद से आप अपना whatsapp status hide कर सकते है।
WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करें
How to hide whatsapp status
सबसे पहले आप व्हाट्सएप को ओपन करें।
इसके बाद स्टेटस फीचर पर क्लिक करें।
स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे।
तीन डॉट पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन Status privacy और Settings मिलेंगे।
अब आपको Status privacy पर क्लिक करना है, यही से आप सेट कर सकते है कि आपका स्टेटस कोन कोन देख सकता है। आप नीचे इमेज पर देखकर आसानी से समझ सकते हैं।
![]() |
WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करें, How to hide whatsapp status |
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपको तीन अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे
My contacts / माई कॉन्टैक्ट
My contacts except... / माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट
Only share with... / ओनली शेयर विथ
यह तीन ऑप्शन आपको अलग अलग तरीके से स्टेटस हाइड करने में मदद करेंगे आईये इन ऑप्शन को डिटेल में समझते हैं।
My contacts / माई कॉन्टैक्ट
यदि आप किसी ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो आपका स्टेटस सभी देख सकते हैं। जिनके नम्बर आपने अपनी फोनबुक में सेव करके रखे है।
My contacts except... / माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट
इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आपको अपनी फोनबुक दिखाई देगी। इसमें आपको वह नंबर सिलेक्ट करना है जिनको आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं। सरल भाषा में समझा जाए तो जितने भी कांटेक्ट आप सिलेक्ट करेंगे उनको आपका व्हाट्सएप स्टेटस दिखाई देगा।
Only share with... / ओनली शेयर विथ
जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है इसमें आप सिर्फ सिलेक्टेड लोगों को ही अपना स्टेटस दिखा सकते हैं जब जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फोनबुक खुल जाएगी इसमें से आप जिन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करेंगे सिर्फ उन्हें ही आपका स्टेटस दिखाई देगा।
इसके पहले वाला ऑप्शन (My contacts except... / माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट) में इसका उल्टा था, आप जिस कांटेक्ट को फोनबुक में सेलेक्ट करते थे उन्हें स्टेटस नहीं दिखाई देता था। जबकि इस ऑप्शन में सिलेक्टेड लोगो को दिखाई देगा।
0 Comments