![]() |
Vi Prepaid Plans With Double Data Benefit |
दोस्तो आप सभी जानते है कि वोडाफोन और आईडिया दोनों कंपनी अब एक साथ मिलकर काम कर रही है, और नए नाम VI के साथ उन्होंने बिजनिस शुरू किया है। अब आगे से इन दोनों कंपनियों को VI नाम से ही जाना जाएगा। इसके साथ इन दोनों आपरेटर ने रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो में भी बदलाव किया है। आज के इस पोस्ट में आपको वोडाफोन के डबल डाटा ऑफर के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान की कीमत 299 रूपये से शुरू होकर 599 तक जाती है। आइए जानते है कि किस प्लान में आपको क्या बेनिफिट मिलता है।
Vi Prepaid Plans With Double Data Benefit
इस आफर के तहत, प्रीपेड प्लान के साथ दिया जाने वाला डेटा दोगुना हो जाता है। उदाहरण के लिए, यदि आपने एक प्रीपेड लिया है जो 2GB डेटा डैली प्रदान करता है तो ' डबल डेटा ' आफर में 2GB+2GB कुल मिलाकर 4GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। 'डबल डेटा' आफर का लाभ Vi के कस्टमर के लिए कुछ खास प्रीपेड रिचार्ज के साथ मिलता हैं। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे डीटेल्स जरूर पड़े।
299 रुपये डबल डेटा रिचार्ज प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा प्रदान करता है, लेकिन इस आफर में अब 4GB डेली डेटा मिलेगा तो इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 112GB डेटा मिलेगा। VI के 299 रुपये बाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ भी मिलता है।
449 रुपये डबल डेटा रिचार्ज प्लान
वीआई का दूसरा प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जो 'डबल डेटा' के लाभ के साथ आता है, जिसमे 56 दिनों की वैधता मिलती है और यह ऑफर कुल 4 जीबी डेटा प्रदान करता है। जिससे कुल 224GB डेटा मिल जाता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते है।
699 रुपये डबल डेटा रिचार्ज प्लान
699 रुपये के प्रीपेड प्लान में डबल डेटा ऑफ़र के कारण 2GB के बजाय 4GB दैनिक डेटा मिलता है। Vi का 699 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमे कुल 336GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, इसमें ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ भी शामिल है।
0 Comments