आप Poco M2 स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो आपके के लिए एक अच्छी खबर है। आपको अब फ़्लैश सेल का इंतजार नही करना होगा, अब यह स्मार्टफोन 24/7 ओपन सेल से जरिये बिक्री के उपलब्ध होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में माध्यम से दी है।
6️⃣GB RAM is what you need. POCO M2 goes on open sale starting 12 noon on @Flipkart.
— POCO India #POCOX3 (@IndiaPOCO) September 30, 2020
Buy yours & enjoy #PowerFTW moments every day: https://t.co/nAGvZD2Gm3
Key specs:
- FHD+ Display
- @MediaTek Helio G80 processor
- 5000mAh battery, 18W fast charging support
- Quad camera set-up pic.twitter.com/xOWvJMmFKW
Poco M2 specifications (पोको M2 के स्पेसिफिकेशन्स)
- Poco M2 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- Poco M2 में मीडियाटेक हीलियो जी 80 प्रोसेसर दिया गया है।
- अच्छे ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 GPU का उपयोग किया गया है, जो गेमिंग के काफी बेहतर GPU माना जाता है।
- स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा वाटरड्रॉप नॉच में सेट किया गया है।
- यह आपको दो स्टोरेज विकल्प 6GB/64GB और 6GB/128GB में उपलब्ध है।
- यह ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है मतलब आप इसमें में दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Poco M2 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है जिससें आप आप अपना पसंदीदा म्यूजिक हेडफोन के माध्यम से सुन सकते हैं।
- चार्जिंग के यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
- P2i कोटिंग भी दी गई है जिससे इस पर पानी के हलके के छींटे लगने पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा।
- आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है जिससे आप अपने घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे AC, टीवी डीटीएच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ऑपरेट कर सकते हैं।
- इस स्मार्टफोन में एक खास बात यह है कि, इसमें कंपनी की तरफ से पहले ही स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा हुआ मिलेगा। जबकि आमतौर पर कंपनी स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर नहीं देती है।
- फिंगर प्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है जो कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे है।
- इसमें आपको वायरलेस एफएम का फ़ीचर भी दिया गया है। अब आपको एफएम चलाने के लिए हैडफोन यूज़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Poco M2 price in India
6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और poco india की ऑफिशियल वेबसाइट भी से खरीदा जा सकेगा।
Poco M2 price in India, open sale and available offer's
इस आफर का लाभ आप ICICI Bank के डेबिट कार्ड पर भी ले सकते हैं, इसलिए आपको डेबिट कार्ड पर ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। यदि आप Non- EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस ऑफर का लाभ आपको नहीं मिलेगा।
Flipkart Axis Bank Credit Card Cashback
आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो आप 5% प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।
Poco M2 स्मार्टफोन को Flipkart Axis Bank credit card पर नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको 3, 6 और 9 महीने की EMI दी जा रही है।
पोको M2 स्मार्टफोन को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी कर सकते हैं यदि आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जो वर्किंग कंडीशन में है तो आप प्रोडक्ट के सेल पेज पर जाकर वहां से अपना स्मार्टफोन सेलेक्ट करके उसकी प्राइस पता कर सकते हैं और डिस्काउंट पा सकते हैं।
0 Comments