Poco C3 तीन रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ | Poco C3 launched in India, price starts at 7,499

 

पोको C3 भारत मे हुआ लॉन्च, Poco C3 launched in India, price

पोको ने भारत में अपना पहला बजट स्मार्टफोन, पोको C3 लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। यह कंपनी की तरफ से सबसे कम कीमत में दिया जाने वाला स्मार्टफोन बन गया है। इस पोस्ट में आपको POCO C3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ओर फीचर की जानकारी दी जा रही है।



पोको सी 3 हाइलाइट्स

Poco C3 highlights


  • POCO C3 में 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डिसप्ले आपको पढ़ने और वीडियो देखने का ज्यादा अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
  • यह डिसप्ले वाटर ड्राप नौच-स्टाइल के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो  20: 9 है।
  • पोको C3 में तीन रियर कैमरे हैं। जिसमे 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
  • अच्छी सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया। जो नाँच डिज़ाइन में सेट किया गया है।
  • मीडियाटेक हीलियो G 35 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।
  • पोको के C3 MIUI 12 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 10 पर आधारित है।
  • 3GB/32GB और 4GB/64GB के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन 2 सिम स्लॉट और 1 माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सहित 3 कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है। साथ ही स्टोरेज को 512GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है।
  • पोको C3 में 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिल जाएगा।
  • पोको C3 पहले लॉन्च किए गए पोको फोन के समान सिग्नेचर टू टोन पैटर्न के साथ आता है।
  • बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की है, जिसमे आपको 10W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया पोर्ट है।
  • फेस अनलॉक का ऑप्शन भी दिया गया है, ध्यान देने बाली बात यह है की फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया गया है।
  • पी 2 आई स्प्लैश-प्रूफ कोटिंग के साथ आता है। इस कोटिंग का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसमें पानी की हल्की बूंदे लगने से इस पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा।

पोको C3 की भारत में कीमत

Poco C3 price in India


पोको C3 भारत मे हुआ लॉन्च, Poco C3 launched in India, price
पोको C3 भारत मे हुआ लॉन्च, Poco C3 launched in India, price

पोको सी 3 की कीमत 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये और 4 जीबी रैम / 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये है। इसे आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक 3 आकर्षक रंग में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

पोको के इस नए स्मार्टफोन को आप आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे।

SBI क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 10% तत्काल छूट का लाभ भी उठा सकते है।

Tech guide hindi अब टेलीग्राम पर भी है। हमारे चैनल (Tech guide hindi ) में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें ।

Post a Comment

0 Comments