jio work from home plan । Jio के इन 3 प्लान में बड़ा बदलाव, अब मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी

reliance-jio-offers-30-days-validity-on-work-from-home-packs
jio work from home plan

भारत देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने वर्क फ्रॉम होम' एड-ऑन डेटा पैक पेश किए थे। जियो कंपनी वर्क फ्रॉम होम एड-ऑन डेटा पैक के नाम से तीन रिचार्ज पैक ऑफर कर रही है, जिनकी कीमत 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये है।


jio work from home plan 


आपको 251 रुपए वाले वर्क फ्रॉम होम ऐड ऑन में पैक में 50 जीबी का डेटा मिलता है। इसी प्रकार 201 रुपये वाले पैक में 40 जीबी का डेटा मिलता है। और 151 रुपये वाले पैक में 30GB डेटा मिलता है।

Jio के इन ऐड ऑन रिचार्ज प्लान में किया बदलाव ?


reliance-jio-offers-30-days-validity-on-work-from-home-packs
jio work from home plan

दोस्तों इन रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डाटा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन सभी रिचार्ज प्लान में पहले की तरह ही आपको सभी लाभ मिलेंगे, बस इनकी वैलिडिटी में बदलाव किया है।

पहले एड-ऑन पैक रिचार्ज प्लान की वैधता आपके नंबर पर एक्टिव मौज़ूदा प्लान पर निर्भर करती थी। मतलब मेन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करते थे। लेकिन अब एड ऑन पैक की वैलिडिटी को कंपनी ने 30 दिन के लिए कर दिया है। आप इन रिचार्ज प्लान को 30 दिन के अंदर यूज करें अगर आप उपयोग नहीं करते तो 30 दिन के बाद यह ऐड ऑन पैक एक्सपायर हो जाएगा। इन तीनों ही प्लान में अब 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Jio एड-ऑन रिचार्ज पैक लाभ

Jio add-on recharge packs benefits


  • 251 रुपए वाले वर्क फ्रॉम होम ऐड ऑन पैक में 50 GB का डेटा मिलता है।
  • 201 रुपये वाले पैक में 40 GB का डेटा मिलता है। 
  • 151 रुपये वाले पैक में 30GB डेटा मिलता है।
  • तीनों प्लान में ही कंपनी अब 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है।



दोस्तों आपके मन में एक सवाल होगा की वर्तमान प्लान में डेटा खत्म हो जाता है तो क्या करे ?


इसके किये कंपनी ने अलग से 4G Data Voucher के नाम से अलग से रिचार्ज प्लान ऑफर किये है। जो क्रमशः 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये, और 101 रुपये की कीमत में आते है। साथ ही इन सभी प्लान, वर्तमान प्लान की वैलिडिटी तक काम करते हैं। जब तक आपका मैन प्लान वैलिड है तब तक ये बैलेड रहेंगे। इन प्लान में आपको वैलिडिटी को लेकर कोई झंझट अलग से नहीं होगी।

4G Data Voucher plan


reliance-jio-offers-30-days-validity-on-work-from-home-packs
jio work from home plan

  • 11 रुपये वाले प्लान में 800MB डेटा और 75 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।
  • 21 रुपये वाले प्लान में 2 GB डेटा और 200 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।
  • 51 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा और 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।
  • 101 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा और 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments