खुशखबरी Airtel दे रहा है, इस रिचार्ज प्लान पर डबल डेटा, Airtel offers double data benifits on its Rs 98 prepaid recharge plan

Airtel offers double data benifits on its Rs 98 prepaid recharge plan Here’s what you need to know
Airtel के 98 रुपये रीचार्ज पैक पर अब मिलेगा डबल डेटा 

दोस्तों अगर आप एयरटेल की सिम यूज कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 98 रुपए की कीमत वाले रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। पहले एयरटेल इस प्लान में आपको 6 GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था। अब इस प्लान में आपको डबल डेटा ऑफर के तहत 12GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। बता दें कि यह एयरटेल प्रीपेड रीचार्ज प्लान केवल डेटा का फायदा देता है।

Airtel offers double data benifits on its Rs 98 prepaid recharge plan



इस प्लान मैं आपको किसी भी प्रकार की अनलिमिटेड कॉलिंग या एस एम एस का लाभ नहीं मिलेगा। यह प्लान उन लोगों की जरूरत के लिए बनाया गया है जिनको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होती है।

Airtel 98 plan v/s Jio 101 recharge plan


इस प्लान के साथ, कंपनी Jio के Rs 101 डेटा recharge वाउचर को टक्कर देने चाहती है। जियो के इस प्लान में भी 12GB 4G इंटरनेट मिलता है। लेकिन इसमें 1000 Jio से नॉन-Jio कॉलिंग मिनिट भी मिलते है। साथ ही इस रिचार्ज की अलग से कोई वैलिडिटी नहीं है यह आपके बेस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता है।

इसके अलावा एयरटेल 48 प्रीपेड रिचार्ज प्लान जो वर्तमान में 28 दिनों की वैधता के साथ आता है उसमे 3GB इंटरनेट डेटा दे रहा है। इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं। बता दें कि यह एयरटेल प्रीपेड रीचार्ज प्लान केवल डेटा का फायदा देता है।

इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान पर एक्स्ट्रा टॉकटाइम भी देना शुरू कर दिया है। यह रिचार्ज कुछ इस प्रकार हैं। यदि आप Airtel पर 500 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये से रीचार्ज करते है तो अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगा। जहाँ पर पहले 500 रुपये के रीचार्ज पर 423.73 रुपये का टॉकटाइम मिलता था, अब 480 रुपये कर दिया गया है। 1,000 रुपये के रीचार्ज पर पहले 847.46 रुपये का टॉकटाइम मिलत था और अब 960 रुपये मिलेगा। यदि आप 5,000 रुपये से रीचार्ज करते है, तो 4,800 रुपये टॉकटाइम मिलेगा, जो पहले 4237 रुपये मिलता था।

airtel-rs-98-prepaid-recharge-plan-brings-double-data-benefit, Airtel के 98 रुपये रीचार्ज पैक पर अब मिलेगा डबल डेटा
Airtel offers double data benifits on its Rs 98 prepaid recharge plan


Airtel 98 plan v/s vodafone/idea 98 recharge plan


एयरटेल के Rs 98 के रिचार्ज प्लान की तरह vodafone-idea में भी आपको 12 जीबी इंटरनेट मिलता है पर इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जबकि एयरटेल और जियो में आपके बेस प्लान के साथ वेलिडिटी मिलती है। 

Post a Comment

0 Comments