Jio work from home रिचार्ज प्लान, घर से काम करने वालों के लिए ये है Jio का खास प्लान

Jio work from home रिचार्ज प्लान, reliance-jio-introduces-rs-251-work-from-home-recharge-plan, #CoronaHaarega IndiaJeetega,
Jio work from home रिचार्ज प्लान

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान को Jio work from home recharge plan (जियो वर्क फ्रॉम होम) नाम से लांच किया है इसकी कीमत 251 रुपये रखी गई है। दरअसल अभी देश में कोरोनावायरस को लेकर अभी जो हालात चल रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, और कहा है कि आप घर पर रहकर ही अपने सभी काम डिजिटली तौर पर करें। इस स्थिति में घर पर रहकर काम करने वाले यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जिओ कंपनी ने नया प्लान लॉन्च कर दिया है। आइए देखते हैं इस प्लान में आपको क्या बेनिफिट मिलता है।

Jio launches Rs 251 work from home recharge plan


Jio के इस प्लान की कीमत 251 रुपये है और यह आपको 51 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है। यूजर्स को कुल मिलाकर इस Jio रिचार्ज प्लान में 102GB डेटा मिलता है। डेटा सीमा समाप्त हो जाने के बाद, आप इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे लेकिन 64 केबीपीएस कर दी जाएगी। ध्यान दें कि यह रिचार्ज प्लान कॉल या एसएमएस की सुविधा नही मिलती है, यह केवल इंटरनेट ओनली प्लान है। Jio यूजर्स इस 251 रुपये के रिचार्ज प्लान को MyJio ऐप पर, Jio की वेबसाइट पर, विभिन्न रिचार्ज प्लेटफॉर्म पेटीएम, फोन पे आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

Jio work from home रिचार्ज प्लान, reliance-jio-introduces-rs-251-work-from-home-recharge-plan, #CoronaHaarega IndiaJeetega,
Jio launches Rs 251 work from home recharge plan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने यह प्लान जिओ क्रिकेट पैक के नाम से पहले भी लांच किया था। अब इसी प्लान को वर्क फ्रॉम होम नाम से द्वारा पेश किया गया है और इसमें मिलने वाला बेनिफिट भी बिल्कुल एक समान है।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि पिछले हफ्ते जियो में अपने कुछ 4G डेटा वाउचर्स जो कि बूस्टर पैक के नाम से लिस्टेड है उनमें मिलने वाले बेनिफिट में भी बदलाब किया था। बदलाव के बाद अब 11 रुपये वाले वाउचर में 800MB डेटा और 75 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग के लिए दिए जा दिए जा रहे हैं। इसी तरह 21 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा और नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 200 मिनट और 51 रुपये वाले प्लान में नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 500 मिनट और 6GB डेटा दिया जा रहा है। 101 रुपये का बूस्टर पैक जो में पहले कुल 6GB डेटा मिलता था, लेकिन संशोधन के बाद अब कुल 12GB डेटा के साथ आता है। साथ ही 1000 मिनट Jio से अन्य नेटवर्क पर कालिंग के लिए मिलते है।इन सभी बुस्टर पैक की वैधता आपके मौजूदा प्लान के अनुसार रहेगी।

आप सब लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग काे आदत में डाल कर घर पर ही रहकर वर्क करे, और कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने में गवर्मेंट का सहयोग करे। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्क फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments