सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है 1000 रुपये की छूट। samsung A20s

samsung-galaxy-a20s-price-in-india-cut
samsung-galaxy-a20s

सैमसंग कंपनी ने अपने गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। गैलेक्सी A20s का बेस मॉडल 3GB/32GB अब आपको 10999 रुपये की कीमत में मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन का 4GB/ 64GB एडिशन आपको 12999 रुपए की कीमत में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लांच किया गया था। स्मार्टफोन आपको तीन कलर ब्लैक ब्लू और ग्रीन कलर में मिलेगा। लांच के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 3GB/32GB के लिए 11999 रुपए और उसके और 4GB/64GB मॉडल के लिए 13999 रुपए रखी गई थी। कुल मिलाकर अब दोनों ही वैरीयंट पर पर आपको 1000 रुपए की बचत होगी।

Samsung Galaxy 20s specifications, features


डिस्प्ले एवं डिजाइन
मैं आपको 6.5 इंच की HD+ इंफिनिटी डिस्पले दी गई है। यह डिस्प्ले टीएफटी डिस्पले है, इसमें आपको सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन इस डिस्प्ले में आपको व्यूइंग एक्सपीरियंस एकदम टॉप क्लास का मिलेगा।

A20s कैमरा
स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें आपको बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और 5 मेगापिक्सल का डेफ्ट कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है वह 120 डिग्री एंगल पर फोटो किसका है जिससे आपसे बहुत ऑब्जेक्ट की फोटो एक ही फ्रेम में ले सकते है। शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। जिसमें आप को स्क्रीन फ्लैश का ऑप्शन भी मिलेगा।

सैमसंग A20s प्रोसेसर और मेमोरी
इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर 450 प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहर्टज है। इसमें आपको 3GB के साथ 32GB और 4GB के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। जिसे आप मेमोरी कार्ड की सहायता से 256gb तक बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको अलग से मेमोरी कार्ड (SIM 1 + SIM 2 + MicroSD) का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

सैमसंग A20s बैटरी
यह स्मार्टफोन 4000 एमएच बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 15 वाट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। जिससे बैटरी को आप बहुत जल्दी चार्ज कर पाएंगे और 15 वाट का चार्जर आपको बॉक्स हीं मिल जाएगा। टाइप सी डाटा केबल भी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments