नोकिया स्मार्टफोन wifi calling लिस्ट। Nokia wifi calling list

List of Nokia Smartphones Which Support Airtel and Jio Wi-Fi Calling, नोकिया स्मार्टफोन में वाईफाई VoWi-Fi कॉलिंग कैसे चालू करें ?
Nokia wifi calling list

स्मार्टफोन कंपनी नोकिया ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, कि अब नोकिया हैंडसेट पर आप वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में एयरटेल और जिओ कंपनी ने अपनी वाईफाई कॉलिंग भारत में चालू की थी। यह सर्विस फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है। कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें यह बताया गया है कि आप किन स्मार्टफोन से जियो और एयरटेल के वाईफाई नेटवर्क से वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं। airtel और Jio से वाई-फाई कॉल पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा।

Airtel Wi-Fi Calling स्पोर्ट करने बाले स्मार्टफोन की लिस्ट


Nokia ने Airtel Wi-Fi Calling के लिए अभी फिलहाल में सिर्फ सात स्मार्टफ़ोन का सपोर्ट रोल आउट किया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

  • Nokia 9 PureView
  • Nokia 8 Sirocco
  • Nokia 8.1
  • Nokia 7.1
  • Nokia 7 Plus
  • Nokia 6.1 Plus
  • Nokia 6.1

Jio Wi-Fi Calling स्पोर्ट करने बाले स्मार्टफोन की लिस्ट 



Jio Wi-Fi कॉलिंग के लिए भी कंपनी में स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिसमें 9 स्मार्टफोन के नाम दीजिए है। जो इस प्रकार है।

  • Nokia 9 PureView
  • Nokia 8 Sirocco
  • Nokia 8.1
  • Nokia 7.2
  • Nokia 7.1
  • Nokia 7 Plus
  • Nokia 6.2
  • Nokia 6.1 Plus
  • Nokia 6.1

नोकिया स्मार्टफोन में वाईफाई VoWi-Fi कॉलिंग कैसे चालू करें ?

How to Enable VoWi-Fi on Nokia Smartphones ?


  1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  2. सेटिंग्स के अंदर वाई-फाई कॉलिंग टैब देखे
  3. या मोबाइल नेटवर्क सेटिंग टैब को ओपन करे।
  4. अब Wi-Fi कॉलिंग को ऑन कर दे।
  5. VoLTE ऑप्शन चालू है या नही चेक करे, नही होने की स्थिति में इस ऑप्शन को चालू कर दे।
  6. जब भी यह वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होगा, तो आपका फोन अपने आप VoWiFi मोड में चला जाएगा

VoWi-Fi (Voice over Wi-Fi) फीचर की मदद से आप घर के अंदर और बेहतर तरीके से वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं। दरअसल घर के अंदर नेटवर्क कम होने से वॉइस कॉल की और कॉल ड्रॉप होने की समस्या बार-बार होती थी। अब आप वाईफाई कॉलिंग के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से बात कर सकते हैं। एयरटेल यूज़र किसी भी वाईफाई के माध्यम से वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं

Post a Comment

0 Comments