2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल


दुनिया भर में WhatsApp के लगभग दो अरब से ज्यादा यूजर्स है, और यह बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि व्हाट्सएप पर हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है। अगर दोस्तो को कुछ सेंड करना हो तो हमे सबसे पहले WhatsApp ही नाम याद आता है। क्योंकि इसके यूजर ज्यादा है तो हमे कुछ भी शेयर करने के लिए व्हाट्सएप ज्यादा आसान लगता है। व्हाट्सएप अपडेट के जरिये हमे (WhatsApp) लगातार नए नए फीचर्स देता रहता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp के वो खास फीचर्स के बारे बता रहे है जो हमारे चैट के एक्सपीरिएंस बेहतर बना सकते हैं। आइये जानते है.....


whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

चैट लॉक / Lock Specific Chats
- आपने व्हाट्सएप पर किसी चैट की हुई है, यदि आपको लगता है कि इस चैट को कोई मिस यूज़ कर सकता है या फिर आपका मोबाइल किसी दोस्त के हाथ में आने पर वह उस चैट को पढ़ सकता है तो आप उसे चैट को पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी आईडी से लॉक कर सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर कोई व्यक्ति आपके फोन तक पहुंच भी जाए, तब भी आपकी चैट सुरक्षित रहेगी।

          इसके लिए सबसे पहले आपको जैसे चैट के लिए लॉक करना है उसके लिए आपको 2 सेकंड के लिए होल्ड करना है फिर दाएं तरफ ऊपर की ओर आपको तीन डॉट दिखाई देंगे उसे पर क्लिक करना है तो आपको नीचे तरफ चैट लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर टच करने पर "Keep this chat locked and hidden" आपकी चैट लॉक हो जाएगी।



डिलीटेड मैसेज रिकवर करें /Restore Deleted Messages - अगर आप किसी से चैट कर रहे है और आपने किसी मैसेज को गलती से डिलीट कर दिया है तो अब आप उस msg को undo का ऑप्शन सेलेक्ट करते बापिस कर सकते हैं।

   
whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

इसके लिए जब  “Delete for Me” ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, उसके तुरत बाद राइट साइड में हरे कलर में undo का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करे तो msg बापिस आ जायेगा।

कस्टम स्टिकर्स /Custom Stickers - इस ऑप्शन के आ जाने के बाद आप चैट करते समय अपने पसंद की किसी भी फोटो या इमेज को आप स्टीकर में बदल सकते हैं।
              उसके लिए आपको चेट में स्टीकर ऑप्शन सेलेक्ट करना है, जिसमें आपको लेफ्ट साइड में क्रिएट ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने पर आप अपनी इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं। कुछ ही सेकंड में व्हाट्सएप आपको उसका स्टीकर बनाकर दे देगा जिससे आप चैट में यूज़ कर सकते हैं। इसकी मदद से नए और यूनिक स्टिकर्स भी बना सकते हैं। जिससे आपका फ्रेंड आपसे एक बार जरुर पूछेगा कि यह स्टिकर तुम्हें कहां से मिले।

भेजे गए मैसेज एडिट करें /Edit Messages - 
कई बार चैट करते समय जल्दी-जल्दी में कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता है, या फिर स्पेलिंग में मिस्टेक हो जाती है। तो आपको पूरा मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं है। आप उस मैसेज को एडिट करके सुधार सकते हैं जिससे आपका समय की बचत जरूर होगी।
         
whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

इसके लिए आपको जिस मैसेज को सुधारना है उसको 2 सेकंड के लिए होल्ड करना है। उसके बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना है। जिसमें आपको एडिट का ऑप्शन दिख जाएगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको पूरा मैसेज एडिट मोड में दिखेगा, जिसमें आप सुधार कर द्वारा सेंड कर सकते हैं। अब से आप मैसेज डिलीट करने की जगह सीधे एडिट कर सकते हैं।

HD फोटो-वीडियो शेयरिंग / Send Photos and Videos in HD - पहले अगर आप व्हाट्सएप पर कोई फोटो सेंड करते थे, तो वह उसकी क्वालिटी को कंप्रेस्ड करके फोटो सेंड करता था। जिससे उसकी क्वालिटी कम ही जाती थी।  अब लेकिन आप  ओरिजिनल फोटो बिल्कुल बिना कोई क्वालिटी को कम किये फुल HD क्वालिटी में फोटो सेंड कर सकते हैं। जिससे आपकी फोटो की क्वालिटी कम नहीं होगी और हर डिटेल्स साफ दिखाई देगी।

पिन मैसेज / Pin Messages - यह फीचर भी आपकी बहुत कम आने वाला है। अगर किसी चैट में आपका कोई ज़रूरी मैसेज है तो आप उसे पिन करके रख सकते है। इससे वो हमेशा चैट के टॉप पर दिखाई देगा और आसानी से देख सकते है। और जरूरत पड़ने पर जल्दी दे ओपन कर सकते है। यह भी समय बचाने वाला फीचर है।



Meta AI इंटीग्रेशन / Meta AI Integration -

 
whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

व्हाट्सएप में अब Meta AI का ऑप्शन दिया गया है जो आपके बहुत ही काम आने वाला है। इसकी मदद से आप कुछ भी जानकारी अपनी व्हाट्सएप चैट पर ही ले सकते हैं। आप चाहे तो AI से मजेदार बात कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारी AI कैरक्टर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपना कुछ भी टास्क आसानी से करवा सकते हैं। जब एक बार आप उसे यूज़ करेंगे तो आप समझ पाएंगे यह बहुत ही समय बचाने वाला फीचर है। इसके लिए पहले आपको गूगल पर सर्च करना होता था। जिससे आपको अलग से समय देना पड़ता था। अब इस फीचर के आने के बाद आपको अपने सारे सवालों का जवाब व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगा।


और भी पढ़े....





बिना कॉन्टैक्ट सेव किए मैसेज /Instant Messaging Without Adding Contacts - पहले के समय आपको व्हाट्सएप पर अगर आपको किसी नए नंबर पर मैसेज भेजना है, तो अब पहले सेव करने की ज़रूरत नहीं। अब अपडेट के बाद नए फीचर में आपको बस नंबर और कंट्री कोड डालकर उस नंबर से सीधे चैट शुरू कर सकते है। कई बार क्या होता है हमें अपने किसी ऑफिस के काम से या किसी ट्रांसपोर्ट एक काम से संबंधित व्यक्तियों से कांटेक्ट करना होता है, जिन्हें केवल हमें एक ही बार जानकारी शेयर करके मैसेज करना है, तो हमें उनका नंबर सेव सिर्फ व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए फालतू में सेव करना पड़ता था। जिससे फोन बुक फालतू में भर जाती थी और कन्फ्यूजन भी होती थी। स्पीकर के आने के बाद आपको अब जरूरत नहीं पड़ेगी।

Schedule call / शेड्यूल काल
whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

यह भी बहुत काम का फीचर है। अगर आपको किसी को बर्थडे विश करना है, या किसी को कुछ याद दिलाना है तो इस ऑप्शन को यूज़ कर सकते है। इसके किये काल ऑप्शन में जाना है फिर call + को सेलेक्ट करना है। जिसमे आपको ऊपर की तरफ Schedule call का ऑप्शन देख जाएगा। इसमे आपको जिसे काल करना है ,कब कॉल करना है और डिस्क्रिप्शन भी डाल कर सेव कर दे फिर व्हाट्सएप अपने आप सब काम कर देगा। 


इंस्टेंट वॉइस मैसेज प्रिव्यू - पहले जब आप वॉइस रिकॉर्डिंग करके कोई नोट भेजते थे तो डायरेक्ट सेंड ऑप्शन आता था। अब आप वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन सकते हैं। इससे गलत वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने का रिस्क बिल्कुल खत्म हो जाता है। 
इसके लिए वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करें। इसके बाद भेजने से पहले 'Play' करके सुनें अगर ठीक लगे तो सेंड करें, नहीं तो डिलीट करके दोबारा रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते है।

चैट में पोल्स और इवेंट्स -

 
whatsapp-tricks-features-tips
WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

अब आप ग्रुप्स में पोल क्रिएट कर सकते हैं और दोस्तों से वोटिंग करा सकते हैं। जैसे कि आपको किसी मूवी पर अपने दोस्तों की राय लेनी है कि मूवी कैसी है, या किसने देखी है तो आप पोल क्रिएट करके जबाब जान सकते है। इसके अलावा ग्रुप चैट में ही "इवेंट" शेड्यूल करने का ऑप्शन भी है जिसकी मदद से मीटिंग या पार्टि को प्लान करना और भी आसान हो जाता है। इसके लिए आपको अटैचमेंट ऑप्शन क्लिक करने पर नीचे पोल का ऑप्शन मिल जाएगा।




आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप अगर नई-नई जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप के चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद। आप चाहे तो हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम नई-नई जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते हैं।






Post a Comment

0 Comments