जियो का 'अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा' प्रीपेड प्लान, 14 दिनों के लिए


जियो कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश करता है जो अलग-अलग बजट या डेटा से जुड़ी ज़रूरतों वाले यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। दोस्तों आज हम jio की तरफ से मिलने वाले एक बहुत ही सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको हर दिन 2GB इंटरनेट यूज़ करने को मिलेगा। इस प्लान की कीमत सिर्फ 198 है इस प्लान के बारे में डिटेल से जानते हैं......


जियो की तरफ से मिलने वाले इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2gb इंटरनेट दिया जाएगा, साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी आपको 14 दिन की मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में आपको UNLIMITED - 5G  इंटरनेट मिलता है, वैसे जियो कंपनी के जितने भी रिचार्ज प्लान जिनमे आपको 2GB या उससे अधिक इंटरनेट मिलता है उसमें आप अनलिमिटेड 5G का फायदा उठा सकते हैं। कुल मिलाकर यह प्लान आपको पैसा वसूल कर देगा।


jio-unlimited-true-5g-data-prepaid-plan-198



कीमत - 198

वैलिडिटी - 14 दिन

अनलिमिटेड कलिंग 

इंटरनेट- 2GB प्रतिदिन

प्रतिदिन 100 एसएमएस


नोट - उसमें आप अनलिमिटेड 5G का फायदा उठा सकते हैं। आपका स्मार्टफोन 5G होना चाहिए।


इसके साथ ही आपको जियो tv , जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्क्रिप्सन मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments