क्या आप जानते हैं कि फोन में दिया गया एयरप्लेन मोड आपके किस किस काम मे आ सकता है

what-are-different-uses-of-airplane-mode-present-in-smartphone
क्या आप जानते हैं कि फोन में दिया गया एयरप्लेन मोड आपके किस किस काम मे आ सकता है।



दोस्तों आप सभी स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं, इसमें एक फीचर मिलता है जिससे आप एयरप्लेन मोड कहते हैं। क्या ? आप जानते हैं कि फोन में दिया गया एयरप्लेन मोड किस किस काम मे आ सकता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे है कि कैसे फ्लाइट मोड आपकी मदद कई और मौकों पर भी कर सकता है.....


हवाई / फ्लाइट यात्रा के दौरान - जब भी आप फ्लाइट में यात्रा करते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डालने का निर्देश दिया जाता है, इसका कारण यह है कि मोबाइल लगातार नेटवर्क सर्च करता रहता है। जिससे एयरप्लेन को सिग्नल मिलने में रुकावट पैदा होती है। इसलिए फ्लाइट में यात्रा के समय क्रू मेंबर आपसे फोन को फ्लाइट मोड में ही इस्तेमाल करने की सलाह देते है।


अब आपके दिमाग में एक सवाल? आ रहा होगा कि यदि हम फोन को फ्लाइट मोड में ना डालें तो क्या होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी फ्लाइट के उड़ाने के दौरान अगर पैसेंजर्स विमान के अंदर अपने मोबाइल फोन को फ्लाइट मोड में नहीं डालते हैं, तो मोबाइल फोन के सिग्नल से फ्लाइट के कम्यूनिकेशन सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है। इससे पायलट को कंट्रोल रूम से कम्यूनिकेशन में परेशानी होती है और विमान अपना रास्ता भी भटक सकता है।


फास्ट चार्जिंग के लिए फ्लाइट मोड आपके काम आ सकता है - कई बार ऐसा मौका आता है कि हमारे पास समय कम होता है और हमें फोन जल्दी चार्ज करना होता है ऐसे मौके पर फ्लाइट मोड आपके काम आ सकता है। एयरप्लेन मोड ऑन करने से फोन के कई सारे वायरलेस कनेक्शन्स ऑटोमेटिक बंद हो जाते हैं और फोन को जल्द से जल्द चार्ज करने में मदद मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा नहीं है कि यदि आप एयरप्लेन मोड ऑन करके चार्जिंग लगाते हैं तो फोन बहुत फास्ट होगा। लेकिन ऐसा करने से आपके चार्जिंग समय को 10 से 20% जरूर काम कर देगा। आप इस तरीके को एक बार ट्राई करके देख सकते है।


बैटरी बचाने के लिए के फ्लाइट मोड को ऑन कर सकते हैं-

अपने स्मार्टफोन पर जब आप फ्लाइट मोड ऑन करते हैं तो यह आपका फोन के सभी वायरलेस कनेक्शन को बंद कर देता है और यदि कोई ऐप बैकग्राउंड में इंटरनेट यूज़ कर रही होगी तो उसको भी बंद कर देता है जिससे आपकी 10 से 20% बैटरी सेव हो सकती है। जब आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हो तो इस फीचर को ऑन कर सकते हैं। दरअसल यात्रा के दौरान हमें चार्जिंग पॉइंट कब मिलते हैं जिसकी वजह से हम फोन को बार-बार चार्ज नहीं कर सकते हैं तो इस फीचर को यूज़ करके आप फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। पर ध्यान देने वाली बाकी है कि यदि आप एयरप्लेन मोड ऑन कर देते हैं तो आपके फोन पर आने वाली सभी कॉल और एसएमएस भी नहीं आ पाएंगे क्योंकि आपका फोन नेटवर्क एक्सेस नहीं करता है। इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं उसे आप यूज़ कर सकते हैं। सफर के दौरान आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर टेक्स्ट लगा सकते हैं जिस पर आप लिख सकते हैं "अर्जेंट बात के लिए व्हाट्सएप करें" जिसे भी आपसे बात करनी होगी वह आपको व्हाट्सएप कर देगा जिससे आप बाद में आसानी से देख सकते हैं और उसे जवाब दे सकते हैं।


फोकस और प्रोडक्टिविटी- बार-बार फोन आने से आप अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं और डिस्टर्ब हो जाते हैं इसलिए आप इस फीचर को यूज़ करके किसी भी कम पर आप फोकस कर सकते हैं। एयरप्लेन मोड ऑन करने के बाद कॉल्स और नोटिफिकेशन्स के बंद हो जाने से एयरप्लेन मोड एक डिस्ट्रैक्शन-फ्री माहौल क्रिएट कर देता है। ऐसे में आपको शांत रहकर किसी काम में फोकस में मदद मिल जाती है और आप अपनी प्रोडक्टिविटी को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।


एयरप्लेन मोड हमें फोन में आने वाले एडवरटाइजमेंट से छुटकारा दिलाता है। कई बार जब हम कोई ऑफलाइन वाली ऐप चलाते हैं तो उसमें ऐड आ जाता है अगर आप एयरप्लेन मोड ऑन करते ऐप चलाते हैं तो ऐड नहीं आएंगे। क्योंकि यह आपके फोन में मिलने वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी को रोक देता है।


फ्री म्यूजिक के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, जहां बिना सब्सक्रिप्शन लीजिए पूरा मजा : Best free music apps for Android



एयरप्लेन मोड मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत को ठीक करने के काम आ सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में ठीक से काल कनेक्ट नहीं हो पा रही है या इंटरनेट ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है तो एक बार एयरप्लेन मोड आन कीजिए और फिर थोड़ी देर बाद उसे ऑफ कर दीजिए। इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में नेटवर्क को फिक्स कर सकते हैं। 


स्मार्टफोन का एयरप्लेन मोड उन जगहों में भी काम आता है जहां पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का खतरा अधिक होता है। उदाहरण के लिए आप किसी मेडिकल इक्विपमेंट जैसे MRI मशीन वगैरह से चेकअप करवाते हैं तो आपके स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन मशीन के रिजल्ट को खराब कर सकती है इसलिए आपका फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दिया जाता है। इसलिए अगर आप ऐसी किसी जगह पर हैं जहां पर इस तरह की रेडिशन का खतरा रहता है तो एयरप्लेन मोड को जरूर आन कर लें। 


फ्लाइट मोड में रखने पर आप मोबाइल में यह काम कर सकते हैं- 


मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखने के बाद भी आप अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फोन स्विच ऑफ नहीं होता है। फ्लाइट मोड में रखने के बाद आप फोन में इंटरेनट या मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप मोबाइल में सेव किए गए ऑफलाइन वीडियो देख सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, मोबाइल गेम खेल सकते हैं या फिर कोई ई-बुक भी पढ़ सकते हैं।



ऊपर दिए गए सभी एयरप्लेन मोड फीचर्स में से आपने कौन सा फीचर सबसे ज्यादा यूज़ किया है। आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट करके बता सकते हैं हम उस विषय कर जानकारी देने की कोशिश करेगें।




Post a Comment

0 Comments