![]() |
Redmi Note 12 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च |
Xiaomi कंपनी अपनी Redmi Note 12 5G सीरीज़ जल्द ही भारत लॉन्च कर रही है। Xiaomi कपनी ने आज इस बात की घोषणा अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से कर दी है। मजेदार बात यह है कि Xiaomi ने अपने कॉम्पिटिशन ब्रांड, रियलमी द्वारा नए स्मार्टफोन realme 10 pro और रियलमी 10 pro plus को भारतीय बाजार में लॉन्च करने से ठीक एक दिन पहले xiaomi में यह बात ऑफिसियल कंफर्म कर दी है। अभी कंपनी की तरफ से तारीख की घोषणा नहीं हुई है, पर यह नए स्मार्टफोन आपको बहुत जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलगे। आइए, जानते हैं रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G सीरीज के बारे में…
Intrigued about what makes the #𝓢𝓾𝓹𝓮𝓻𝓝𝓸𝓽𝓮 tick? Answers are just a click away.
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 8, 2022
Find out what we have in store 🏬 for you with the #RedmiNote12 5G series, coming soon! 😍
Get Notefied: https://t.co/IpGhoWCP40pic.twitter.com/0Zdw3IUG3k
𝐄𝐩𝐢𝐬𝐨𝐝𝐞 𝟏
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 9, 2022
Our #SuperFactoryExplorers are here to talk about something that's very important to us - our Make in India initiative.
And the #RedmiNote12 5G Series will be another one added to this list. ❤
Get note-ified: https://t.co/hGyevTWLQ6pic.twitter.com/1fYd9hQaS4
Redmi Note 12 Exploration Edition features
पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी नोट 12 एक्सप्लोर एडिशन इस सीरीज का सबसे प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है, जो 200 MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। इस फोन में 210W फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की बात करें तो इसमें सारे फीचर्स एक्सप्लोरर एडिशन वाले ही मिलते हैं। लेकिन यह फोन 210 की जगह 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस भी एक जैसे हैं। लेकिन Redmi Note 12 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग मिलती है। Redmi Note 12 इस सीरीज का सबसे किफायती फोन होगा। एक खास बात यह है कि रेडमी की इस लेटेस्ट सीरीज के सारे फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डाली जाए तो रेडमी नोट 12 प्रो, रेडमी नोट 12 प्रो प्लस और रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसमे रेजॉलूशन 1080 पिक्सल मिलेगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120htz दिया गया है। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आने वाले है।
Redmi Note 12 5G Series के फीचर्स
इस सीरीज के बेस मॉडल Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रेडमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 कस्टम स्किन मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर्स मिल सकता है। Note 12 5G के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह डुअल बैंड 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आ सकता है।
Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5G
Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ 5G में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आएंगे। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएंगे। प्रो मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग, जबकि प्रो प्लस मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
रेडमी के ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। रेडमी नोट 12 प्रो में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि Note 12 Pro+ 5G में 200MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP और 2MP के दो और कैमरे मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
0 Comments