Google ने Play Store से हटा दिए ये 13 'खतरनाक ऐप्स', अपने फोन में इंस्टाल तो तुरंत करे डिलीट

Google ने Play Store से हटा दिए ये 13 'खतरनाक ऐप्स', अपने फोन में इंस्टाल तो तुरंत करे डिलीट
Google ने Play Store से हटा दिए ये 13 'खतरनाक ऐप्स', अपने फोन में इंस्टाल तो तुरंत करे डिलीट


सभी स्मार्टफोन इंटरनेट यूज़र में से अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज कर रहे होगे । और जब हमें किसी भी एप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है तो हम google play store से डाउनलोड करते हैं। पर Google ने हाल ही में 13 खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटाया दिया है। इन ऐप्स को 20 मिलियन से आधिक बार डाउनलोड किया गया था। इन ऐप्स में खतरनाक वायरस मिले जो आपकी पर्सनल जानकारी को चुराकर उसका गलत उपयोग कर रहे थे। साथ ही आपके फोन में इंस्टॉल होने के बाद आपकी बैटरी को ही यूज़ करके उसे जल्दी खत्म कर देते हैं। जिससे आपके फोन में बैटरी बैकअप की समस्या बन जाती है।








McAfee Mobile Research Team के रिसर्चर ने इन ऐप्स को लेकर गूगल रिपोर्ट किया था। जिसके बाद एक्शन लेते हुए गूगल ने इन मैलेशियस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है।अगर आपने भी इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के रखा है तो अपने स्मार्टफोन की तुरंत डिलीट कर दीजिये। नहीं तो हो सकता है आपके साथ भी कुछ फ़्रॉड हो जाए।

अगर आपने इन ऐप्स इंस्टॉल कर रखा तो तुरंत कर दें डिलीट


  1. High Speed Camera,
  2. SmartTask, ​
  3. Flashlight+, ​
  4. Memo calendar, ​
  5. English-Korean Dictionary, 
  6. BusanBus, ​
  7. Quick Notes, ​
  8. Smart Currency Converter, ​
  9. Joycode, ​
  10. EzDica, ​
  11. Instagram Profile Downloader, ​
  12. Ez Notes या 
  13. Image Vault - Hide Images 
 



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -

Post a Comment

0 Comments