![]() |
UPI पेमेंट करते समय आप इन बातों का रखे ध्यान |
दोस्तों हमारा स्मार्टफोन सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारे कई काम आता है। आज हम अपने स्मार्टफोन का यूज करके किसी को भी सिर्फ एक क्लिक करके बहुत ही आसानी से पैसा एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं। एक समय था जब हमें बैंक जाकर लाइन में लगकर पैसा किसी दूसरे के खाते में भेजने के लिए पेपर वर्क करना पड़ता था। लेकिन यूपीआई सर्विस शुरू होने के बाद यह सुविधा बहुत आसान हो गई है। अब हमें ना ही बैंक जाने की और ना ही हमें कोई पेपर वर्क करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन यूपीआई सुविधा शुरू होने के बाद जानकारी के अभाव में कुछ फ्रॉड करने बाले आपसे जानकारी लेकर या किसी भी लिंक पर क्लिक करने का बोलकर आपके साथ फ़्रॉड भी कर रहे हैं। इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको UPI पेमेंट करते समय आप इन बातों का रखे ध्यान इस विषय पर बताने जा रहे हैं।
अपना यूपीआई पिन कभी किसी के साथ शेयर न करें
ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक बात यह है कि आप अपना 6 या 4 अंकों का UPI पिन किसी के साथ शेयर न करें। जितनी भी UPI इनेविल एप्लिकेशन होती है वो सभी पेमेंट के समय पिन जरूर मांगती है। इसलिए, जब आप अपने बैंक अकाउंट को अपनी UPI आईडी से लिंक करते हैं, तो आपको एक सीक्रेट पिन सेट करना होता है। इस पिन को भी एटीएम पिन के समान सुरक्षित रखना चाहिए।
अपने स्मार्टफ़ोन में स्क्रीन लॉक या पासवर्ड जरूर लगा के रखें
आपके मोबाइल में बहुत सारे महत्वपूर्ण ऐप्स, ईमेल और अन्य महत्वपूर्ण चीजें हो सकती हैं, इसलिए आपको हमेशा अपने फ़ोन पर लॉक रखना चाहिए। यूपीआई ऐप्स खोलने से पहले आपके फोन स्क्रीन लॉक या पासवर्ड को मांगते हैं, जिससे आपकी ऐप्प बिल्कुल सिक्योर रहे। यह आपके फोन के मामले में चोरी या दुरुपयोग की स्थिति में धोखाधड़ी की संभावना को भी कम करता है। और आप समय समय पर अपना स्क्रीन लॉक या पासवर्ड जरूर चेंज करते रहे।
लेन-देन से पहले हमेशा यूपीआई आईडी जरूर वेरीफाई करें
यूपीआई ऐप की मदद से बहुत आसानी से आप किसी भी अन्य यूपीआई आईडी यूजर को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। या किसी अन्य यूजर से आप पेमेंट ले सकते हैं। इसलिए जब आप किसी को पेमेंट यूपीआई ऐप की मदद से करते हैं, तो आप रिसीव करने बाले की UPI आईडी 2 बार कंफर्म करें। जिससे आप किसी भी प्रकार के गलत लेनदेन से बच जाएं, और गलती होने की संभावना ना के बराबर रहे। इसके लिए आप दो तरीके से पेमेंट कर सकते है, सामने वाले के क्यू-आर कोड से या फिर मोबाइल नंबर से पेमेंट कर सकते हैं। पर दोनों ही स्थिति में पेमेंट सेंड करने के पहले आप दो बार चेक करें।
टिप्स- एक तरीका और यह भी है कि आप यदि किसी यूजर को पहली बार पेमेंट कर रहे हैं और आपको लगता है कि किसी प्रकार की गलती ना हो तो आप उसे पहले एक रुपए या कुछ छोटी राशि सेंड कर दें ताकि आपको कोई कंफ्यूजन ना हो और पैसा सही जगह पहुंचे।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
कई बार लोगों को एसएमएस या ईमेल पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करने के बाद फ्रॉड करने के मामले भी सामने आए है। इसलिए अपने फोन पर प्राप्त होने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें यह स्पेम या फ्रॉड के लिए आपको नम्बर आदि पर सेन द कर दिए जाते है।
इन लिंक्स का उपयोग अक्सर आपके फोन को हैक करने और आपकी पहचान के साथ-साथ आपके बैंकिंग पासवर्ड और पिन को चुराने के लिए किया जाता है। यदि आपको कभी भी ऐसे लिंक प्राप्त होते हैं, तो आप उन्हें तुरंत हटा सकते हैं या उस सोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
दरअसल इस प्रकार की धोखाधड़ी करने के लिए आपके ईमेल पर या मोबाइल पर आपको विभिन्न प्रकार के लुभावने आफर जैसे लॉटरी या डिस्काउंट के ऑफर के नाम पर लिंक सेंड कर दी जाती है। और उस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपकी यूपीआई से संबंधित जानकारी चोरी कर ली जाती है। फिर उसका दुरुपयोग करके आपको ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। इसलिए सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
![]() |
UPI पेमेंट करते समय आप इन बातों का रखे ध्यान |
पिछले कुछ मामलों में मोबाइल नंबर पर आपको लॉटरी में करोड़ों रुपए खुलने का ऑफर बता कर आपसे कहा जाता है, कि आप अपनी यूपीआई आईडी शेयर करें। जिसके बाद यह पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह देखकर यूजर लालच में आकर उस लिंक पर क्लिक कर देता है। जिसके बाद आपको पैसा तो नहीं मिलता है उल्टा आपके अकाउंट से ही पैसा उड़ा दिया जाता है। इसलिए आपको किसी प्रकार की अनजाने लिंक पर क्लिक बिल्कुल भी नहीं करना है।
कभी-कभी लोगो को किसी भी नामी बैंक के अधिकारि के नाम से कॉल आते हैं। वे आपको अपनी बातों में फंसा कर आपसे अपना पिन, ओटीपी या एक लिंक के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध करते हैं। जिसे वे एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते हैं। कभी भी इन जालों में न फंसें और पिन, ओटीपी या गोपनीय पासवर्ड बिलकुल भी शेयर ना करें। नही तो आप ठगी का शिकार हो सकते है।
Best UPI app for payments आपकी सुविधा के लिए हमने यहां पर बेस्ट यूपीआई एप्स बता रहे हैं इनमें से आप किसी का भी यूज कर सकते हैं या फिर अभी आप कौन सी एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद।
BHIM App
Google Pay
PhonePe
Paytm
Amazon Pay
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments