![]() |
WhatsApp Status Updates-Chat List Feature |
WhatsApp Status Updates-Chat List Feature
व्हाट्सएप अपने यूजर एक्सपीरियंस को और अधिक वेहतरीन बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है। व्हाट्सएप अब आपको इंस्टाग्राम की तरह ही सीधे अपनी चैट से ही नए स्टेटस अपडेट देखने के फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर का फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है, आने वाले कुछ दिनों में यह फीचर आप सभी के लिए देखने को मिल सकता है।
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ट्विटर पर एक ट्वीट करके इस फीचर का खुलासा किया है, चैट लिस्ट में ही स्टेटस अपडेट देखने का "Status Updates-Chat List" फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। हालांकि, इसे रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। क्योंकि कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए इसे आज यानी 19 अगस्त, 2022 को रिलीज कर दिया गया है।
और भी पड़े...
YouTube Shorts वीडियो पर भी लगेगा TikTok की तरह वॉटरमार्क
अगर आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाते है तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है। दरअसल यूट्यूब शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म YouTube Shorts आगे आने वाले समय में सभी के लिए वॉटरमार्क फीचर रोल आउट कर रहा है। इसका मतलब यह है कि जब क्रीएटर्स इस प्लैटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो बनाएंगे तो ये YouTube के वॉटरमार्क के साथ पोस्ट होंगे।
इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं। पहला फायदा यह है कि ओरिजिनल यूट्यूब शॉर्ट वीडियो क्रिएटर का वीडियो कोई अन्य यूज़र डाउनलोड करके कहीं और शेयर करता है तो वाटर मार्क से पता चल जाएगा कि इसका कोई शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर कौन है।
अगर नुकसान की बात की यह तो आप अपने ही वीडियो को किसी अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे तो उसमें पता चल जाएगा कि यह वीडियो YouTube Shorts वीडियो से बनाया गया है। ठीक वैसे ही जैसे टिक-टॉक, स्नैपचैट जैसे एप्लीकेशन में वाटरमार्क दिखाई देता है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments