![]() |
OnePlus Nord 2 5G Full Review |
दोस्तों जब से वनप्लस कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 5G लॉन्च किया है तभी से इस स्मार्टफोन ने यूज़र्स का काफी अटेंशन लिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वनप्लस कंपनी अपनी क्वालिटी के लिए ही जानी जाती है, और यह स्मार्टफोन अपनी कीमत के लिहाज से बेहतरीन फीचर देता है। बहुत सारे यूजर का इसमें काफी इंटरेस्ट है और कमेंट इसके रिव्यू को लेकर काफी कमेंट आ रहे है। इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम OnePlus Nord 2 5G Full Review करने वाले है।
OnePlus Nord 2 को OnePlus Nord के सक्सेसर के रूप में भारत मे लॉन्च किया गया है। OnePlus Nord 2 5G वनप्लस के लिए एक इम्पोर्टेन्ट स्मार्टफोन है, क्योंकि इसमें आने से यूजर को एक किफायती बजट में एक और ऑप्शन उपलब्ध हो गया है। नया वनप्लस नॉर्ड 2 27,999 रुपये से शुरू होता है,
OnePlus Nord 2 5G की भारत में कीमत
OnePlus Nord 2 5G price in India
OnePlus Nord 2 5G का बेस वेरिएंट के लिए 27,999 जिसमें 6GB RAM/128GB स्टोरेज मिल जाती है।
8GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट भी मिल जाएगा, जिसकी कीमत 29,999 रखी है।
12GB RAM/256GB स्टोरेज के साथ इसके टॉप ऑफ द लाइन स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रखी गई है
वनप्लस नॉर्ड 2 आकर्षक तीन अलग अलग रंग ब्लू हेज़, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड में भारत मे बिक्री के लिए उपलब्ध है।
OnePlus Nord 2 5G review in hindi:
यह एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है। हमारी रिव्यु टीम ने इस स्मार्टफोन को 15 दिन यूज़ किया उसके बाद हमने इसका रिव्यु हमारी वेबसाइट पर डाला है। चलिए जानते है कि उसका परफॉर्मेंस दमदार है।
BUY AT
OnePlus Nord 2 5G offers
INR 1000 off with HDFC Bank Credit Cards & EMI. T&C
Up to 6 Months No Cost EMI on HDFC bank.
5% cashback on select American Express® Cards. T&C >
वनप्लस नॉर्ड 2 कैमरा परफॉर्मेंस
OnePlus Nord 2 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया है, यदि कैमरा सेंसर OnePlus 9 में भी दिया गया था। प्राइमरी कैमरा में f/1.88 अपर्चर के साथ OIS भी मिल जाता है। 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है जिसमे आपको 119.7 डिग्री का Field of View मिल जाता है। उसके अलावा 2-मेगापिक्सेल मोनो कैमरा भी मिल जाता है। कैमरा ऐप का यूजर इंटरफेस पिछले वनप्लस स्मार्टफोन्स की तुलना में थोड़ा अलग दिया गया है, लेकिन आप बिना किसी समस्या के आसानी से यूज़ कर सकते है
हमने इसका कैमरा टेस्ट किया तो हमने पाया OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन जल्दी फोकस लॉक कर देता था और AI सीन को जल्दी से डिटेक्ट कर लेता था। दिन के समय में, फोटो में डिटेल काफी अच्छी थी और कलर काफी शार्प थे। फ़ोटो एकदम नेचुरल लग रही थीं। अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे में फोटो काफी बड़ा एरिया कवर करती है , लेकिन फोटो की क्वालिटी में हल्की सी गिरावट देखने को मिलती है, पर यह ज्यादा नोटिस करने वाली बात नही है। आमतौर पर पर इस प्राइस रेंज में सभी स्मार्टफोन में यही क्वालिटी मिलती है।
OnePlus Nord 2 5G डिस्प्ले
इसकी डिस्प्ले में 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। अगर कंपनी 120hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले देती तो और भी बढ़िया होता। आज के टाइम पर 30,000 रुपये खर्च करने पर हमारी उम्मीद थी कि कंपनी को देना चाहिए था। ओवरआल डिसप्ले परफॉर्मेंस काफी अच्छा है, आपको किसी की प्रकार की शिकायत नही होगी। अगर आपने 120hz रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन चलाया है तो ही आप महसूस कर पाएंगे नहीं तो आप नहीं समझ पाएंगे की यह 90hz डिस्प्ले है या 120hz क्वालिटी वाला है। आपको बिल्कुल अंतर महसूस नहीं होगा। आप डिस्प्ले के कलर को अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर बहुत ही फ़ास्ट है, सिर्फ एक बार क्लिक करने पर फ़ोन अनलॉक हो जाता है। फेस रिकग्निशन ने भी लगातार अच्छा काम किया, बहुत ही फ़ास्ट होंने से जल्द ही अनलॉक हो जाता है।
OnePlus Nord 2 5G परफॉर्मेंस
इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफारमेंस की बात की जाए तो बहुत ही अच्छा है। गेमिंग टेस्ट में हमने लगातार 1 घंटे इस पर गेम खेला जिसमें हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। अगर टेंपरेचर की बात की जाए तो इसका टेंपरेचर लगभग 40 से 42 डिग्री के आसपास रहा। आमतौर पर इतना टेम्प्रेचर सभी स्मार्टफोन का हो जाता है इसलिए परेशानी की कोई बात नही है। हमे इसमे किसी भी प्रकार का फ्रेम ड्राप इशू नही दिखाई दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें ग्लास बैक कवर दिया गया है इस वजह से थोड़ा सा आपको हीट महसूस होगा। यदि आप बैक कवर लगाते हैं तो आपको हीट बिल्कुल भी महसूस नही होगा। आप इस पर हाई एन्ड गेम बहुत ही आसानी से खेल सकते है।
वनप्लस ने नॉर्ड 2 को शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ काम किया है, जिसकी बजह से इसकी परफॉर्मेंस और एन्हांस हुई है। जो आपको इसे यूज़ करने में साफ महसूस होता है।
वनप्लस नॉर्ड 2 को बेंचमार्क टेस्ट करने पर AnTuTu टेस्ट में, वनप्लस नॉर्ड 2 ने 5,82,748 स्कोर दिया। पीसीमार्क वर्क 3.0 में इसने 8,323 स्कोर, गीकबेंच 5 के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश 819 और 2,749 स्कोर प्राप्त किया। इसके ग्राफिक्स बेंचमार्क स्कोर भी काफी अच्छे है।
OnePlus Nord 2 5G ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus के सभी स्मार्टफोन में oxygen OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। उसमे भी OxygenOS 11.3 (based on Android™ 11) दिया गया है। जो उनका लेटेस्ट वर्जन है। जो आपको काफी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देता है। हालाँकि, हाल ही में OnePlus ने घोषणा की थी कि OxygenOS को ColorOS से रिप्लेस किया जाएगा। आगे आने वाले समय मे इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। आपको इसमे कुछ वनप्लस ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स और Google ऐप्स पहले से इंस्टॉल्ड मिलते हैं।
वनप्लस नॉर्ड 2 गेमिंग परफॉर्मेंस
वनप्लस नॉर्ड 2 पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) HD ग्राफिक्स और हाई फ्रेम रेट दर के साथ 20 मिनट तक खेलने पर बैटरी 4% यूज़ हुई। इस सेटिंग्स में खेलने पर हमे किसी भी प्रकार का लैग या हैंगिंग इशू देखने की नही मिला। फोन छूने में थोड़ा गर्म हो गया जो कि हर स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
Read more.....
टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन (2021) 30,000 रुपये से कम में
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत, रिव्यु
वनप्लस नॉर्ड 2 बैटरी परफॉर्मेंस
वनप्लस ने नॉर्ड 2 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ आपको बॉक्स में ही 65W Warp चार्जर मिल जाता है। कंपनी का दावा है इस चार्जर की मदद से सिर्फ 15 मिनट में बैटरी को 58% और 30 मिनट में 98% तक चार्ज कर सकते है।
हमारे टेस्ट में इस फ़ोन बिना किसी समस्या के लगभग डेढ़ दिन की बैटरी लाइफ मिली। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में, वनप्लस नॉर्ड 2 19 घंटे और 46 मिनट तक चलाने में कामयाब रहा, जिसमें हमने स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz पर सेट किया था।
OnePlus Nord 2 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात की जाए तो 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ नेवआईसी, एनएफसी और USB Type-C पोर्ट शामिल जैसे सभी फीचर मिल जाते हैं। सेंसर की बात की जाए तो एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी मिल जाता है।
oneplus nord 2 5G की बिल्ड क्वालिटी की बात की जाए तो यह गिलास बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का वजन 189 ग्राम है। गिलास बिल्ड होने के बाबजूद ये मोबाइल काफी लाइट वेट है जो इसकी प्रीमियम लुक को और भी अच्छा बनाता है। बैक और फ्रंट साइड में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 की सुरक्षा दी गई है।
ध्यान देने बाली यह है कि इसमें आप मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं। और हैडफ़ोन भी नहीं लगा सकते हैं । अगर आप यूज़ करना चाहते है तो आपको एक टाइप C अडॉप्टर लेना होगा जिसमें आप हेडफोन लगा सकते है, या फिर ब्लूटूथ यूज़ करना होगा।
निर्णय: क्या आपको OnePlus Nord 2 5G लेना चाहिए ?
यदि आप 30,000 रुपये की कीमत पर एक अच्छे ऑलराउंडर 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो वनप्लस नॉर्ड 2 आपकी पहली पसंद हो सकता है। यह फ़ोन वैल्यू फार मनी स्मार्टफोन है। जिसमे आपको फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज की तरह ही wrap चार्ज 65 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बैटरी के साथ फास्ट-चार्जिंग का ध्यान रखा गया है। अपने प्रीमियम लुक्स और पॉवरफुल प्रोसेसर का साथ मिल जाता है। OnePlus Nord 2 5G एक ऐसा फोन है जो निश्चित रूप से आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है। आपको बता दें कि onplus nord 2 5G को टक्कर देने poco ने F3 GT एडिशन लांच किया है। यह फोन इस कीमत में आने वाले अन्य ब्रांडों के स्मार्टफोन से बेहतर है परफॉर्मेंस देता है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments