![]() |
Top 10 New WhatsApp Features 2021 |
दोस्तों आप सभी को पता होगा बहुत पिछले कुछ महीने से व्हाट्सएप को लेकर जो प्राइवेसी और पॉलिसी को लेकर मैटर चल रहा था, वह सॉल्व हो गया है। अब आपको उनकी वह शर्तें, नहीं मानी होगी और आप अपना व्हाट्सएप पहले जैसा ही चला सकेंगे।
पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप ने आपके लिए बहुत सारे फीचर रोलआउट किए हैं आज इस पोस्ट में हम आपको Top 10 New WhatsApp Features | 2021 के बारे में बताने जा रहे हैं। यह सभी फीचर आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। जो हम आपको आज इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं। इसलिए आप सभी इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें, क्योंकि आपको बहुत से ऐसे फीचर्स जाने को मिलेगे जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा। आइए एक नजर डालते हैं।
📱WhatsApp Multi-Device Support
![]() |
Top 10 New WhatsApp Features 2021 |
यह व्हाट्सएप की तरफ से दिया गया अब तक का सबसे बेस्ट फीचर है जिसमें आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में ओपन करके रख सकते हैं। इसे यूज करने के लिए आप व्हाट्सएप ⚙️ सेटिंग में जाइये, फिर तीन डॉट कर क्लिक करके आपको linked device ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब आप अपना एकाउंट किसी अन्य स्मार्टफोन या डिवाइस कर ओपन कर सकते है। आप अपने व्हाट्सएप एकाउंट को अधिकतम 4 डिवाइस पर ओपन कर सकते है।
![]() |
व्हाट्सएप के टॉप 10 फीचर्स 2021 में |
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका स्मार्टफोन इन-एक्टिव है, तब भी आप व्हाट्सएप वेब या व्हाट्सएप डेक्सटॉप पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट यूज कर सकते हैं। वो भी एक ही समय पर एक साथ यूज़ कर पाएंगे। अब यह काम बहुत भी आसान हो गया है। अगर आपने WhatsApp Multi-Device फीचर यूज़ किया है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।
📱WhatsApp End-To-End Encryption
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि यह तो बहुत पहले से दिया जा रहा है, तो आपकी जानकारी के बता दूं कि यह इंक्रिप्शन मोड सिर्फ आपकी 📃 चैट ही काम करता था। लेकिन जब आप अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव देते थे तो उसमें इंक्रिप्शन मोड लागू नहीं होता था। और कोई भी आपकी ड्राइव को ओपन करके आपकी चैट को देख सकता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि व्हाट्सएप की तरफ से यह नया फीचर WhatsApp End-To-End Encryption आने के बाद कोई भी थर्ड पार्टी आपकी चैट को एक्सेस नहीं कर सकता है। यह इसका सबसे बड़ा फायदा है। अगर किसी को कही से मिल भी जाएगा तो खोल नही पाएंगे।
इसका एक नुकसान भी है अगर आपने अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले रखा है और मान लीजिए 4 से 6 महीने बाद आपको उसकी जरूरत पड़ती है और आप उसको एक्सेस करते हैं और यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप रिस्टोर नहीं कर पाएंगे। इस फीचर के बारे में आपका क्या विचार है आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हमारे विचार से इसका फायदा ज्यादा है क्योंकि इसमें आपने जो चैट बैकअप में लेकर रखी हुई है। वह ज्यादा सिक्योर हो जाएगी और उसकी लीक होने या किसी थर्ड पार्टी के एक्सेस करने का खतरा खत्म हो जाएगा।
📱WhatsApp Photo Upload Quality
दोस्तों आप व्हाट्सएप पर जो मीडिया जैसे फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। उसने आपने एक बात नोटिस की होगी की फोटो या वीडियो आप सेंड करते हैं, तो रिसीव होने के बाद उसकी क्वालिटी या साइज कम हो जाती है। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि व्हाट्सएप उन्हें कंप्रेस्ड करके सेंड करता था। जिसकी वजह से हमें किसी डॉक्यूमेंट, फोटो या वीडियो को समझने में दिक्कत होती है। लेकिन अब इस WhatsApp Photo Upload Quality 🎞️ फीचर आने के बाद आप खुद डिसाइड कर पाओगे कि आपको किस क्वालिटी में फोटो भेजना है। इसमें आपको तीन ऑप्शन auto, best quality और data sever मिल जायेंगे। जिनको मदद से आप बेस्ट क्वालिटी में फ़ोटो सेंड कर पाएंगे।
![]() |
WhatsApp New Features |
एक तरीका और भी है जिसकी मदद से आप बिना किसी क्वालिटी खराब किए किसी फोटो या वीडियो को आप भेज सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे 📎 अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको डॉक्यूमेंट 📄 ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फाइल मैनेजर खुल जाएगा। अब आप यहां से उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करके फुल साइज में किसी को भी भेज सकते हैं। इस ऑप्शन से सेंड करने पर आपकी कोई भी वीडियो फोटो बिल्कुल भी कंप्रेस्ड नहीं होगी और बिना क्वालिटी खराब कीजिए वैसे की वैसी आपके फ्रेंड को सेंड कर दी जाएगी।
📱 WhatsApp Joinable Group Calls
व्हाट्सएप सिर्फ एक मेसेजिंग प्लेटफॉर्म नही है, बल्कि आप इससे 📞 वॉइस कालिंग, 🤳 वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे कई काम आसानी से कर सकते है। अब व्हाट्सएप से एक छोटा सा फीचर WhatsApp Joinable Group Calls रोल आउट कर दिया है। पहले क्या होता था यदि आपने अपने 5 दोस्तों को ग्रुप वीडियो कॉलिंग में ऐड किया और उनमें से 3 लोगों ने कॉल उठा लिया तो आपको बचे हुए 2 दोस्तो को ऐड करने के लिए उसी कॉल में उनको ऐड मेंबर्स पर जाकर ऐड करना होता था।
इसे भी पढ़े
लेकिन अब ऐसा नहीं है नए व्हाट्सएप अपडेट के ग्रुप वीडियो कॉल आने पर आपको अब दो विकल्प दिखाई देंगे - join और '
Ignore दिखाई देंगे। जॉइन पर क्लिक करने से आप सीधे कॉल पर पहुंच जाएंगे। कुल मिलाकर सरल भाषा में कहा जाए पहले आपको सेम टाइम पर ग्रुप वीडियो कॉल उठाना पड़ता था, लेकिन अब आप बाद में भी 💻 ग्रुप वीडियो कॉल को ज्वाइन कर सकते हैं। उदाहरण से समझते है कि मान लिए ऑफिस से आई हुई यदि आपकी कोई ग्रुप कॉल मिस हो गई लेकिन अब आप उसे बीच में भी ज्वाइन कर सकेंगे। यह एक बहुत छोटा सा पिक्चर है लेकिन आपके लिए बहुत काम का फीचर हो सकता है।
📱WhatsApp View Once
![]() |
#WhatsApp2021 |
दोस्तो इस फीचर को यूज करने पर क्या होता है, यदि आपने अपने किसी फ्रेंड को कोई 🎬 फोटो या 🎞️ वीडियो सेंड किया तो वह उसे केवल एक बार ही खोल कर देख पाएगा उसके बाद वह disappeared 📵 (गायब) हो जाएगा। पर एक प्रॉब्लम की बात है यह है कि यदि सामने वाला यूजर उस फोटो को खोलकर देखते समय ही उसका स्क्रीनशॉट या उस वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ले तो उसे सेव करके रख सकता है। कुल मिलाकर इस फीचर को यूज करने से यह गारंटी नहीं है कि वह आपके फोटो या वीडियो सेव नहीं कर सकता है। यदि यूजर स्मार्ट हुआ तो है उसका स्क्रीनशॉट या वीडियो रिकॉर्डिंग करके जरूर रख सकता है।
📱WhatsApp New Archive Chats
व्हाट्सएप की तरफ से दिया गया यही भी एक छोटा सा लेकिन बहुत काम का फीचर है। पहले क्या होता था यदि आप किसी चैट को 📁 आर्काइव कर देते थे, तो वह चैट नीचे आर्काइव फोल्डर में चला जाती थी। लेकिन जैसे ही उस चैट में कोई नया मैसेज आता था तो वह चैट ऊपर शो होने लगती थी। जिससे यह चैट किसी की नजर में भी आ सकती थी और आप को परेशानी में डाल सकती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है यदि आप किसी चैट को और का Archive कर देते हैं और नया मैसेज आता है तो वह चैट अब आपको नॉर्मल चैट में नहीं दिखाई देगी और ना ही उसका कोई नोटिफिकेशन शो होगा।
📱WhatsApp Audio Playback Speed
कई दोस्तों को बहुत 🎤 बड़ा वॉइस मैसेज है कि आदत होती है। और उसमें कुछ इंपॉर्टेंट चीज भी हो सकती है। लेकिन आपके लिए इतना समय नहीं होता है। तो आपके लिए एक बहुत ही काम का इंपोर्टेंट फीचर WhatsApp Audio Playback Speed व्हाट्सएप ने भी दिया है। पहले मैसेज को सुनने के लिए ज्यादा समय खराब करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप वॉइस मैसेज की 🔄 स्पीड को भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको तीन अलग-अलग स्पीड 1x,1.5x, 2x मिल जाती है। इसकी मदद से आप 10 मिनट के मैसेज को 2x स्पीड में प्ले करके 5 मिनट में सुन सकते हैं।
📱 WhatsApp In-app Ban Review
![]() |
#WhatsApp2021 |
आप ने हाल ही में न्यूज़ में सुना होगा कि व्हाट्सएप ने करीब 2 मिलियन यूजर के अकाउंट को 🚫 बैन कर दिया है। दरअसल दोस्तों व्हाट्सएप की 🛡️ प्राइवेसी और पोलीसी के उल्लंघन करने पर ही किसी का अकाउंट बैंक किया जाता है। इसमें क्या होता है यदि आप बल्क मैसेंज या स्पैम मैसेज करते हैं तो हो सकता है कि आपका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया जाए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी गलती की वजह से अकाउंट बंद 🗝️ हो जाए तो अब आप उस अकाउंट के रिव्यु के लिए अपील कर सकते हैं। इसके लिए WhatsApp In-app Ban Review नाम का एक फीचर पेश किया है। अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन हुआ है तो आप review भेज पाएंगे।
📱 WhatsApp Flash Call
दोस्तों जब आप व्हाट्सएप पर 🆕 नया अकाउंट क्रिएट करते हो या या फोन चेंज करते हो तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होता है। लेकिन अब इस नए फीचर WhatsApp Flash Call के द्वारा भी आपका अकाउंट वेरीफाई किया जा सकता है।
फ्लैश कॉल के लॉगिन करने के लिए यूजर्स को, व्हाट्सएप ऐप को परमिशन देनी होगी। इसके बाद आपके द्वारा डाले गए फोन पर व्हाट्सएप वेरिफिकेशन के लिए 📞 फ्लैश कॉल करगा, और अकाउंट अपने आप लॉग इन हो जाएगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का नया फ्लैश कॉल फीचर यूजर्स को तुरंत अकाउंट में लॉग इन करने में मदद करेगा। अब यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए 6 अंकों वाले 📢 ओटीपी वेरिफिकेशन नंबर के लिए sms की जरूरत नहीं होगी।
मल्टी-डिवाइस लॉगिन फीचर पेश होने के बाद यह फीचर और भी काम का साबित होगा। क्योंकि जब आप अपने अकाउंट को अलग-अलग जगह पर खोलेंगे तो आपको बार-बार वेरीफाई करना होगा इसलिए यह बहुत ही काम का फीचर साबित होगा।
📱WhatsApp Data Transfer iOS To Android
![]() |
#WhatsApp2021 |
इसके अलावा कुछ और इम्पोर्टेन्ट फीचर्स भी अगले एक-दो महीने में आपको whatsapp की तरफ से देखने को मिलेंगे जिसमें से सबसे अच्छा और काम का फीचर, डाटा ट्रांसफर करने का आपको मिलने वाला है। इसकी मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन के बीच अपना डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे। इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ लीक्स और रयूमर्स की माने तो बहुत ही जल्द यह आपको मिल जाएगा। इसके कुछ स्क्रीनशॉट हाल ही में लीक हुए है।
📱WhatsApp Real-time Voice Waveforms
![]() |
#WhatsApp2021 |
एक और फीचर इसमें आपको देखने को मिलेगा, जिसमे WhatsApp Real-time Voice Waveforms सुन सकते है। इसका मतलब जब आप कोई वॉइस मैसेजेस रिकॉर्ड कर रहे हो या सुन रहे हो तो आप रियल टाइम में उसका Waveforms देख सकते हैं। यह फीचर आपको इंस्टाग्राम में पहले से ही देखने को मिलता है। क्या है इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट्स कंपनी फेसबुक ही है। इसलिए यह सभी फीचर आपको आने वाले समय में सभी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगे।
Note - अगर आपके व्हाट्सएप में कुछ फीचर शो नही हो रहे है, तो आप व्हाट्सएप का बेटा वर्जन डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि कुछ फीचर अभी करते टेस्टिंग मोड में है जो सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। यह अभी सिर्फ बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं और कुछ ही समय में सभी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments