अगर आप भी जिओ कंपनी का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी | Jio Launched Emergency Data Loan Offer


हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि आज से हमने jio Emergency Data Loan सुविधा लॉन्च कर दी। जिसका आप फायदा उठा कर आप इमरजेंसी में इंटरनेट को लोन के तौर पर ले सकते हैं और बाद में उसका पैसा चुका सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से इस खबर के बारे में......


Jio Launched Emergency Data Loan Offer



अगर आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं और आपके डैली इंटरनेट की लिमिट ( डैली कोटा 1.5 GB etc, ) खत्म हो जाती है तो आपको एक ऐड ऑन रिचार्ज करना होता है। पर मान लीजिए आप ऐसी स्थिति में है कि आप तुरंत रिचार्ज नहीं कर सकते हैं या वहां पर रिचार्ज की सुविधा नहीं है। अगर आप अन्य किसी वजह से आप रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 


इस आफर को जिओ ने Recharge now Pay Later नाम दिया है। इस नए ऑफर में जियो यूजर्स इंस्टेंट डेटा लोन के तौर पर ले पाएंगे और पैसा बाद में चुका सकते है। 


इस नई सुबिधा "इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी" के साथ यूजर्स को कंपनी ने बिना किसी रुकावट के हाई-स्पीड डेटा एक्सपीरियंस मुहैया कराने की अच्छी कोशिश कर रही है। जिससे आप किसी भी स्थिति में बिना रुके इंटरनेट यूज कर सकते हैं। 


Jio Emergency Data Loan सुविधा क्या है?




Jio इमरजेंसी डेटा लोन के साथ आपको Recharge Now And Pay Later की सुविधा मिल जाती है। और अधिक सरल भाषा में समझाया जाए तो आप इसमें उधार के तौर पर इंटरनेट ले सकते हैं, और एक निश्चित समय के बाद आपको उसका पैसा चुकाना होगा। इस सुविधा का लाभ खासतौर पर उन लोगों को मिल सकेगा, जो हर दिन मिलने वाले हाई-स्पीड डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद तुरंत रिचार्ज नही कर पाते है।



कितना डेटा लोन के तौर पर मिल सकता है? 


नए ऑफर के साथ जियो प्रीपेड यूजर्स 1 जीबी इंटरनेट के पैक को 5 बार इमरजेंसी डेटा लोन के तौर पर ले सकते हैं। आपकी जानकारी में बता दे कि 1GB वाले जियो ऐड ऑन पैक की कीमत 11 रुपये है।


Emergency Data Loan लेने का तरीका 




सबसे पहले Myjio ऐप में जाएं और पेज पर टॉप लेफ्ट में दिए Menu पर क्लिक करें।


अब Mobile Services में दिख रहे Emergency Data Loan को सिलेक्ट करें।



इसके बाद Emergency Data Loan बैनर पर दिख रहे Proceed बटन पर क्लिक करें।

Get Emergency Data ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

इमरजेंसी लोन बेनिफिट के लिए Activate Now पर क्लिक करें।


बस, अब आप इमरजेंसी डेटा लोन का फायदा ले सकते हैं।



कंपनी ने पिछले महीने ही ग्राहकों के लिए एक नया ऐनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। जिसमे आप पूरे 1 साल तक इंटरनेट और कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं अगर आप इस प्लान की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी "रिलायंस जियो ने 3499 रुपये की कीमत में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया | Reliance Jio launches new yearly prepaid plan at Rs 3499" पोस्ट को जरूर पढ़ें। यह प्लान कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले सभी प्लान में सबसे महंगा प्लान है।







 

Post a Comment

0 Comments