![]() |
what is google drive and how to use it |
Google drive ऑनलाइन क्लाउड सर्विसेज है, जिस पर आप अपना डाटा अपलोड करके रख सकते हैं। यह गूगल द्वारा दी जाती है। यह सर्विस एकदम फ्री है, मतलब इसको यूज़ करने पर आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है। इसको यूज करने की एक सबसे बड़ी वजह यह है, कि यह एक गूगल की सर्विस है। इसलिए आपको अपना पर्सनल डाटा लीक होने या किसी भी प्रकार के गलत इस्तेमाल होने की संभावना नहीं है।
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दुनिया डिजिटल बन रहा है जिसमें सभी काम कंप्यूटर और मोबाइल से होने लगे हैं इससे खास फायदा यह है की पेपर की बचत होती है और साथ ही साथ हमारा देश भी साफ सुथरा रहता है। जब से ऑनलाइन का चलन आया है तब से किसी भी फ़ाइल को सुरक्षित रखने के लिए उतना टेंशन नहीं लेना पड़ता है क्योंकि अब हम अपने डॉक्यूमेंट को scan करके ड्राइव में online upload करके रख सकते हैं और जहाँ जरुरत पड़े वहां शेयर भी कर सकते है। आप एक ही Gmail account से access कर सकते हैं। मतलब की Google के द्वारा मिलने बाली सभी सर्विसेस को आप केवल एक ही username और password से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग अलग account create करने की जरुरत नहीं है।
इसके यूज़ करने के बहुत सारे फायदे हैं, तो चलिए हम जानते है इनके बारे में....
Google drive एप्लीकेशन सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से इंस्टॉल की हुई आती है। अधिकतर स्मार्टफोन में हमने गूगल फोल्डर में गूगल की सभी एप्लीकेशन जैसे गूगल मैप, गूगल सर्च और यूट्यूब ऐसी एप्लीकेशन पहले से ही इन्स्टाल देखी है। यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव हमारे किसी फाइल मैं जानकारी को सुरक्षित रखने में बहुत मदद करता है। इसके बहुत सारे फायदे हैं।
गूगल ड्राइव गूगल का प्रोडक्ट होने पर यहां बहुत ही सुरक्षित है, हमारा डाटा चोरी नहीं हो सकता है।
यदि आपके फोन में मेमोरी कम है, तो किसी फाइल को आप गूगल ड्राइव में सुरक्षित रख सकते हैं।
यदि आप किसी महत्वपूर्ण फाइल को गूगल ड्राइव में सुरक्षित रखे हैं तो यदि आपका मोबाइल कहीं गुम या चोरी हो जाता है तो आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड द्वारा इसे फिर से किसी भी मोबाइल से अपने फाइल को प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप किसी फोटो या कोई भी फाइल को गूगल ड्राइव में सुरक्षित रखते हैं तो उसका फाइल का क्वालिटी कम नहीं होता है।
इसमें आपको 15GB जीबी का स्टोरेज मिल जाता है जिसमें आप काफी सारी फाइल को यहां पर सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आपको इससे अधिक स्टोरेज की जरूरत है, तो आपको स्टोरेज के लिए खरीदना होगा। लेकिन इसके लिए आपको premium plan use करना होगा।
जो डॉक्यूमेंट या डेटा आप गूगल ड्राइव में सेव किए होंगे उसको किसी भी मोबाइल में कभी भी इंटरनेट के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अन्दर आप folder create करके रख सकते हैं और उसके अन्दर file create कर सकते हैं।
इसको आप offline और online दोनों तरीका से इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर जो आप अपनी चैट का बैकअप लेते हैं वह भी आपका गूगल ड्राइव पर ही बैकअप में जाता है।
इसे उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत है जिनको आप साथ में ले जाना भूल गए हैं। और आपका स्मार्टफोन भी डिस्चार्ज हो चुका है , तो आप किसी अन्य मोबाइल या लैपटॉप में अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके उन डॉक्यूमेंट को आसानी से शेयर कर सकते हैं। या जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। जिससे आपकी समय की बचत होगी और आपका काम बहुत आसानी से हो जाएगा।
और भी पढे....
WhatsApp की कमाल ट्रिक, ऐसे चोरी-चोरी पढ़ें Messages नहीं चलेगा किसी को पता
Samsung Galaxy M32 भारत में लॉन्च, जाने कैसा है सैमसंग का यह नया फोन | Samsung Galaxy M32 Review
रिलायंस जियो ने 3499 रुपये की कीमत में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया
क्या Google drive सुरक्षित है?
आप में से बहुत से लोग कन्फ्यूजन में होंगे और सोच रहे होंगे कि गूगल द्वारा दी जाने वाली सर्विस सुरक्षित है या नहीं है, और आपको लग रहा होगा कि कहीं आपका डाटा चोरी या लीक ना हो जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें world number 1 search engine Google गूगल दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है, और इसके द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विस पूर्णता सुरक्षित हैं। इनमे बहुत हाई क्वालिटी के सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन किया जाता है। Google drive में stored data तब तक सुरक्षित रहता है जब तक की आप अपना username और password किसी दुसरे को provide ना कर दें।
Google drive में stored data को आप आसानी से शेयर कर सकते हैं जिससे आसानी से कोई भी उस data को download कर सकता है। अब बहुत लोग इस कन्फ्यूजन में शेयर नहीं करते हैं की कहीं उनका सभी डेटा कोई डॉउनलोड ना कर ले। Google drive के सभी data को access करने के लिए दुसरे person के पास आपका username और password होना बहुत जरूरी है। इसके बिना आपको कोई कुछ भी नही चुरा सकता है। आप चाहे तो इसमें अपने file का प्राइवेसी Public, Private भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप जब भी अपना कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहें जो की Google ड्राइव में सेव हो तो उसका लिंक जनरेट करके शेयर करें। इससे यह होगा की जिस डेटा का लिंक आप शेयर करेंगे केवल उसी डेटा को कोई व्यक्ति एक्सेस कर सकता है।
Tag | queries
0 Comments