![]() |
tips on how to stop your phone from overheating |
हमारी डेली लाइफ में स्मार्टफोन काफी मायने रखता है। हम सभी अपने स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं। स्मार्टफोन के बगैर हमारे बहुत से काम रुक जाते है। जैसे किसी को कॉल करनी हो, ईमेल भेजना, इंटरनेट ब्राउज करना हो या किसी को डिजिटल पेमेंट करनी हो, इन सभी कामों में स्मार्टफोन हमारे बहुत काम आता है।
smartphones में overheat की समस्या क्यूँ होती है
कई बार स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल होने की बजह से ज्यादा हो जाता है कि फोन ओवरहीट होने लगता है। आमतौर पर गर्मी के मौसम में यूजर्स को यह समस्या देखने को मिल जाती है। और आपको फोन शटडाउन, जल्दी बैटरी डाउन जैसी समस्याएं से घिर जाता है। अगर आप हमारी पोस्ट में बताई गई कुछ बातों का विशेष ध्यान रखेंगे तो इस तरह की परेशानी से आप कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं।
अपने फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के टिप्स
अपने फोन पर सीधी धूप से बचें
ओवरहीटिंग से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन को धूप से बचाएं। और कभी-भी फोन को सीधे धूप में नहीं रखे। सूरज की रोशनी और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने से गर्म होता जाता है, जिसकी बजह से फोन ओवरहीट हो जाता है। इससे फोन अचानक से शटडाउन भी सकता है। साथ ही फोन की बैटरी पर भी खराब असर पड़ सकता है।
बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
आप यदि अपने स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा एप्लीकेशन खोल के रखते हैं, तो आपकी प्रोसेसर पर लोड पड़ता है जिसकी वजह से वह गर्म होने लगता है। इसलिए आप जिन भी ऐप्प पर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें बैकग्राउंड में से भी बंद कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये ऐप्स बैकग्राउंड में काम करती रहेंगी और फोन ज्यादा हीट हो जाएगा। आपको बस अपना रीसेंट ऐप्प बटन एक दबाना है और जिस भी ऐप्स को बंद करना है उसे स्वाइप करना है। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी ।
ब्राइटनेस को ज्यादा न बढ़ाएं
अगर आप फोन की ब्राइटनेस ज्यादा बढ़ा कर रखते हैं तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है और साथ में फोन हीट भी करने लगता है। या आप चाहे तो फोन की ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर भी रख सकते हैं जिससे फोन अपनी जरूरत के हिसाब से डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है। अगर आप फोन की ब्राइटनेस ज्यादा बढ़ा देते हैं जिससे फोन की बैटरी और प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ जाता है। इससे फोन ओवरहीट होने लगता है। यह आपके स्मार्टफोन की हेल्थ के लिए सही नहीं है।
फोन के ओवरहीट होने पर बैक कवर को निकाल दें
जी हां, आपके स्मार्टफोन के ओवरहीट होने पर उस पर लगे बैक कवर को निकाल दें। इससे आपका स्मार्टफोन जल्दी ही ठंडा हो जाएगा। क्योंकि बैक कवर लगाकर रखने से आपके फोन की साथ हवा के संपर्क में सीधा नहीं आ पाती है और ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है। यदि आप बैक कवर हटा देंगे तो वह बहुत जल्दी ठंडा हो जाएगा। अगर कभी ऐसा होता है तो कुछ देर के लिए फोन कवर को निकाल दें।
अपने फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दे
स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड में डालने पर आप आपका फोन सिर्फ जरूरी कार्यों का उपयोग जारी रखने की अनुमति देता है। लेकिन अन्य गैर-जरूरी चीजों को बंद कर देता है जो आपकी बैटरी पर बिना बजह यूज़ कर सकते हैं।
सर्विस सेंटर जाकर अपने फोन को एक बार चेक कराएं
लगातार यूज होने से स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता कम हो जाती है। और कई बार फोन की बैटरी खराब होने के चलते भी फोन ओवरहीट होने लगता है। इसलिए आप चाहे तो एक बार सर्विस सेंटर पर जाकर फोन की बैटरी को भी चेक कर सकते हैं, कि आपकी फोन की बैटरी खराब तो नहीं हो गई है। क्योंकि अगर बैटरी खराब होगी तो वह लीक भी हो सकती है, औऱ इतना ही नही वह ब्लास्ट भी हो सकती है।
"इनके अलावा भी आप कुछ इन टिप्स को यूज़ करके smartphones में overheat की समस्या को कम कर सकते है"
कभी भी Smartphone को डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज न करें और सिर्फ कंपनी द्वारा दिये गए चार्जर से ही चार्ज करें।
लोकेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स होते हैं जो हर समय इस्तेमाल में नहीं आता है। इन्हें बंद रखे, इसके ऑन रहने से Smartphone की बैटरी पर असर पड़ता है और जल्दी खर्च हो जाती है।
जब भी आप अपने फ़ोन में heavy task कर रहे हैं जैसे की गेम खेल रहे हैं, तो उसके साथ साथ दुसरे apps का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें। जितना आप कम apps का इस्तेमाल एक साथ करेंगे उतना ही तेज आपका phone काम करेगा और गरम बिलकुल भी नहीं होगा।
कभी कभी software की वजह से भी फ़ोन ओवरहीट होते हैं। आप अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर को चेक करिए की वो लेटेस्ट वर्जन पर है या नहीं। क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की आपके फ़ोन का जो software पुराना होने की वजह से भी स्मार्टफोन ज्यादा गरम हो जाता है।
फ़्रेंड्स आपको मोबाइल फ़ोन के ओवरहीटिंग के कारण और इसके दूर करने के उपाय आपको समझ में आ गया होगे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप Facebook page पर मेसेज या नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद 😊
0 Comments