WhatsApp वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करने का आसान तरीका, जानिए स्टेप बाय स्टेप

WhatsApp Status kaise Download Kare
WhatsApp Status kaise Download Kare

WhatsApp
पर स्टेट्स फोटो और स्टेट्स वीडियो लगाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। हर कोई अपने स्टेटस में माध्यम से कुछ न कुछ जरूर शेयर करता है। आपके द्वारा लगाये गए स्टेटस 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाते हैं। दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदार का व्हाट्सएप पर लगाया हुए स्टेटस वीडियो पसंद आ जाता है, और हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन व्हाट्सएप की तरफ से ऐसा फीचर अभी फिलहाल नहीं दिया गया है। जिसकी मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकें। आज हम आपको एक ऐसा ही आसान तरीका बता रहे हैं। हम आपके लिए स्टेट्स वीडियो को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। बस एक ट्रिक से आप सभी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो या फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके पहले हमने हमारी पिछली पोस्ट में एक और तरीका बताया था अगर आप उसे पढ़ना चाहे तो यहां पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं। 

अगर आपको किसी का स्टेट्स पसंद आ गया है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहा जानिए इसका पूरा तरीका क्या है।


WhatsApp Status kaise Download Kare



  • आप जिस कॉन्टेक्ट के WhatsApp वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सबसे पहले ओपन करके देख लीजिये। 
  • इसके बाद अपने फोन के फाइल मैनेजर ऐप में जाएं और उसे खोल ले।
  • अगर स्मार्टफोन में फाइल मैनेजर एप्लिकेशन नहीं है, तो प्ले स्टोर से किसी भी फाइल मैनेजर डाउनलोड कर सकते हैं।  
  • फिर फाइल मैनेजर ऐप के सेटिंग में जाएं।  
  • इसमें Show hidden system files सेटिंग को चालू/on कर दें।  
  • अब इसके बाद फाइल मैनेजर के होम पेज पर आ जाएं। 
  • अब फोन की इंटरनल मेमोरी में जाएं। 
  • यहां WhatsApp फोल्डर के Media फोल्डर को ओपन करें।
  • यहां पर Statuses फोल्डर में आपके सारे WhatsApp स्टेटस दिखेंगे। 
  • अब जिस स्टेटस वीडियो को आप सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके कॉपी कर लें। 
  • फिर इसे इंटरनल स्टोरेज में पेस्ट कर दें।
  • अब आपने जिस फाइल को पेस्ट किया है वह आपके स्मार्ट फोन की स्टोरेज में परमानेंट सेव हो जाएगी जिसे आप कहीं भी यूज कर सकते हैं।


और भी पढ़े..........



दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। आज हमने आपको "WhatsApp वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करने का आसान तरीका" बताया है। अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

Tag # 

WhatsApp tips and tricks

WhatsApp Video status download

WhatsApp news in hindi

Post a Comment

0 Comments