![]() |
Guardians App Kya Hai |
सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों को लेकर काफी चिंता होती है, और वह सभी चाहते हैं कि हम उन पर नजर रख सकें। लेकिन सभी पर एक साथ नजर रख पाना संभव नहीं है। अब आपकी इसी जरूरत को देखते हुए कंपनी है इस नई ऐप को बनाया है। स्वीडन की कंपनी Truecaller ने सबसे खास मोबाइल ऐप Guardians नाम से लॉन्च किया है। जिसे भारत सहित ग्लोबल लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपनों पर डिजिटल तौर मदद से नजर रख सकते हैं। इस ऐप को खासतौर पर निजी सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। Guardians ऐप का इंटरफेस सरल है।
Guardians App Kya Hai, Guardians-Personal Safety App Features
खास बातें
यह ऐप खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ऐप Guardians को स्टॉकहोम और इंडिया की टीम ने मिलकर 15 महीने में तैयार किया है।
![]() |
Truecaller Guardians, Women Personal Safety App |
यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की साइज 5.9 एमबी की है। अभी वर्तमान में प्ले स्टोर पर इसके 1लाख से अधिक डाउनलोड हुए हैं। अभी यह नई एप्लीकेशन है इसलिए इसके डाउनलोड बाद में और अधिक दिखाई देंगे। अगर रेटिंग की बात की जाए तो प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है।
Truecaller के CEO ममेदी बताते हैं कि इसे निजी सुरक्षा के लिए बनाया गया है। उन्होंने ने कहा कि हमारे 270 मिलियन एक्टिव यूजर Truecaller पर है। हम महिलाओं की सुरक्षा की समस्या को अच्छी तरह से जानते हैं। अब हमारे सभी शहरों के लिए सुरक्षित बनाने के बारे में कुछ करने का समय आ गया है। इसी सोच के साथ इस नई एप्लिकेशन को लांच किया गया है। कंपनी की और से बताया गया है कि इस एप्लिकेशन से किसी भी डेटा को किसी अन्य ऐप के साथ शेयर नहीं किया जाएगा, यह हमारा वादा है। मार्केट में पर्सनल सेफ्टी और लोकेशन शेयरिंग के सैकड़ों ऐप्स हैं, लेकिन इनमें से कोई भी ऐप Guardians ऐप की तरह काम नहीं करता। एक बहुत अच्छी बात और यही भी है की Guardians मोबाइल ऐप पूरी तरह से फ्री है। साथ ही इसमें विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। तो जानते हैं कि इस ऐप में ऐसा क्या खास है।
जानिए Guardians ऐप की मदद से कैसे रख पाएंगे अपनों पर नजर
Always Share लोकेशन
![]() |
Guardians App Kya Hai, Guardians-Personal Safety App Features |
इस एप्लिकेशन में एक खास फीचर आल्वेज शेयर / Always Share मिलता है। जिसकी मदद से आप गार्जियन के साथ हमेशा लोकेशन शेयर कर सकते हैं। जब आप कही बाहर जा रहे हों तब इस खास फीचर की मदद से आप अपनी करंट लोकेशन अपने परिजन के पास बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक ऑप्शन दिया गया है जिसमे एमरजेंसी या आपात स्थिति में लोकेशन शेयर कर सकते है। गार्जियंस ऐप में पैनिक बटन भी दिया गया है, जिसे एक बार दबाने पर पांच सेकंड के भीतर लिस्ट में शामिल सभी को आपकी लोकेशन शेयर कर दी जाएगी।
बैटरी और नेटवर्क का स्टेटस भी दिखेगा
![]() |
Guardians App Kya Hai, Guardians-Personal Safety App Features |
यह नया गार्जियन ऐप लोकेशन शेयरिंग के साथ ही आपके मोबाइल की बैटरी और नेटवर्क का स्टेटेस के बारे में भी जानकारी शेयर करने का ऑप्शन भी देता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आपके परिजन आसानी से समझ सकते हैं कि आपका मोबाइल अब और कितने समय तक चल सकता है। वहीं आपको नेटवर्क के बारे में भी सही सही अपडेट मिलता रहेगा। इसमें एक इमरजेंसी बटन भी दिया गया है जिसे टैप करके आप अपने गार्जियन्स को अलर्ट भेज सकते हैं।
इस ऐप में दो तरीके से लॉगइन कर सकते हैं
गार्जियन ऐप को ट्रू कॉलर ने बनाया है। यदि आप ट्रूकॉलर यूज़ कर रहै हैं तो उस आईडी से Guardians ऐप में भी लॉग इन कर सकते हैं। अगर आपके पास ट्रूकॉलर आईडी नहीं है तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से रजिस्टर्ड कर सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करने के बाद आपसे कुछ जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स और फोन परमिशन मांगने पर आपको allow कर देना है। गार्जियन लिस्ट में आप जिनते लोगों के साथ चाहें लोकेशन शेयर कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप लोकेशन शेयर करना बंद भी कर सकते हैं।
Read more......
अपने फ़ोन में wallpapers रखने के शौक़ीन है, तो फोन में लगाकर एक बार जरुर ट्राई करें
इन 10 एप्स का इस्तेमाल करते है तो तुरंत बंद कर दें, नही तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
Topic #
0 Comments