![]() |
facebook-lock-profile-safety-feature-launch |
फेसबुक ने भारत के यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर ‘Lock Profile’ का एलान किया है। अब सिर्फ एक क्लिक पर आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा, फेसबुक के इस फीचर्स के इस्तेमाल से आपकी प्रोफाइल अजनबी फेसबुक यूजर से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी।
सोशल मीडिया पर सिक्योरिटी को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ सवाल होते रहते हैं। इसी को देखते हुए फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर लॉन्च किया है। अब सिर्फ एक क्लिक करने पर आपको प्रोफाइल लॉक हो जाएगा, जी हां इस खास फीचर के आपको क्या फायदे मिलेंगे। आज हमारी पोस्ट में, यह जानकारी हम आपको देने वाले हैं चलिए शुरू करते हैं।
फेसबुक के इस नए फीचर को कैसे यूज़ करें ?
- अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं।
- प्रोफाइल पर लिखे नाम के नीचे जाएं।
- दाएं तरफ तीन डॉट पर क्लिक करें।
- सेटिंग में जाएं और प्रोफाइल लॉक ऑप्शन सेलेक्ट कर दें।
![]() |
Facebook Launches ‘Lock Profile’ Feature in India for Better Privacy |
यह भी पढ़ें,
jio work from home plan । Jio के इन 3 प्लान में बड़ा बदलाव, अब मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी
भारत का पहला 5G स्मार्टफोन realme X50 Pro 5G लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस सुविधा का फायदा उन लड़कियों या महिलाओं को होगा जिन्हें फेसबुक पर अक्सर परेशान किया जाता है। या कुछ लोग उस फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं। इस ऑप्शन को चालू करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर के अलावा कोई और दूसरी फोटो नहीं दिखेगी और टाइमलाइन भी नहीं दिखाई देंगी। कुछ सीमित जानकारियां जैसे कि नाम पहचान आदि जानकारियां ही दिखाई देगी। अब जैसे ही कोई फेसबुक यूजर जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं है आपकी प्रोफाइल को सर्च करके एक्सेस करता है। तो उसे प्रोफाइल लॉक का मैसेज दिखाई देगा फेसबुक की तरफ से यह सुविधा अभी (आर्टिकल लिखे जाने तक) केवल एंड्राइड एप्स पर जारी की गई है। आगे यह सुविधा सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगी।
0 Comments