![]() |
बीएसएनएल ने पेश किया शानदार प्लान अब मिलेगा 10GB डाटा प्रतिदिन |
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G सर्विस यूज करने वाले उपभोक्ताओं के लिए दो शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी की तरफ से पेश किए गए यह नए प्लान टेलीकॉम लीडर जिओ, एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से इस कीमत में दिए जाने वाले बेनिफिट से बहुत बेहतर है। इन नए प्लान की कीमत कंपनी ने 96 रुपये और 236 रुपये रखी है।
BSNL 96 रुपये रिचार्ज प्लान लाभ
BSNL Rs 96 prepaid plan benefits
10GB/ प्रतिदिन28 दिन/ वैलिडिटी
बीएसएनएल कंपनी की तरफ से पेश किए गए इस प्लान में आपको प्रतिदिन 10GB इंटरनेट उपयोग करने को मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी। कुल मिलाकर आप 280 जीबी इंटरनेट यूज कर सकते हैं ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में आपको किसी भी प्रकार का कॉल या एसएमएस का लाभ नहीं मिलेगा। यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है जो सिर्फ इंटरनेट का यूज करना चाहते हैं। या यूं कहें जो यूजर अपना समय इंटरनेट पर ज्यादा व्यतीत करते हैं उनके लिए यह प्लान बहुत ही अच्छा है।
BSNL 236 रुपये रिचार्ज प्लान लाभ
BSNL Rs 236 prepaid plan benefits
10GB/ प्रतिदिन84 दिन/ वैलिडिटी
इस प्लान में भी आपको 10GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी आपको 84 दिन मिलेगी। कुल मिलाकर आप इस प्लान में आप 840 जीबी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं । इस प्लान में भी आपको किसी भी तरह का कॉलिंग का या एस एम एस का लाभ नहीं मिलेगा।
BSNL 4G सर्विस अभी अभी किन सर्किलों में उपलब्ध है ?
BSNL 4G is Available in More Than 5 Circles
बीएसएनएल 4G सर्विस अभी केरला, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कोलकाता, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटका, गुजरात, चेन्नई और तमिलनाडु इन सर्किल में उपलब्ध है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि हम बहुत ही जल्द है देश के लगभग 20 सर्किल में हमारी 4g सर्विस लॉन्च करने वाले हैं अभी फिलहाल के लिए ऊपर दिए गए सर्कल में यदि आप रहते हैं तो बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। अगर स्पीड की बात की जाए तो जियो या एयरटेल जैसी स्पीड बीएसएनल नहीं देता है, इसकी औसत स्पीड 10 mbps होती है। जो कि एवरेज स्पीड है। कीमत को देखते हुए आपको जो इंटरनेट यूज करने को दिया जा रहा है उस हिसाब से यह प्लान काफी अच्छे है।
अगर जियो की बात की जाए तो इसके आसपास जिओ का 251 रुपये का रिचार्ज प्लान आता है, जिसमें आपको 2gb इंटरनेट प्रतिदिन और 51 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान बीएसएनल के प्लान की तरह इंटरनेट ओनली प्लान है। यदि आप इस प्लान को बीएसएनएल के प्लान से तुलना करते हैं तो यह काफी महंगा पड़ेगा। इसलिए सिर्फ इंटरनेट यूजर्स के लिए यह काफी अच्छा प्लान पेश किया गया है।
0 Comments